दीपावली के एक दिन पहले रविवार को राजरूपपुर बाजार में बेकाबू जगुआर कार से 500 मीटर तक तांडव मचाने वाला जगुआर चालक गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई थी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
दीपावली के एक दिन पहले रविवार को राजरूपपुर बाजार में बेकाबू जगुआर कार से 500 मीटर तक तांडव मचाने वाला जगुआर चालक गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई थी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना में गंभीर रूप से घायल आरोपी चालक रचित मध्यान्ह निवासी लूकरगंज को उपचार के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से छुट्टी मिलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कामधेनु स्वीट्स प्रयागराज के मालिक का भतीजा बताया जा रहा है।
धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर में रविवार शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई थी जब नशे में धुत एक कार चालक ने तेज रफ्तार से कार चलाते हुए करीब आधा दर्जन लोगों को रौंद डाला। इस दर्दनाक हादसे में 60 वर्षीय प्रदीप पटेल की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक नशे में था और करीब आधा किलोमीटर तक लोगों को टक्कर मारते हुए भागता रहा।
स्थानीय लोगों ने किसी तरह कार को घेरकर रोक लिया। गुस्साई भीड़ ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। बताया गया कि जिस जैगुआर कार से हादसा हुआ वह कामधेनु के मालिक के नाम पर रजिस्टर्ड है। हादसे के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल रहा। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया था। नगर डीसीपी मनीष शांडिल्य के मान मनौव्वल के बाद परिजन शव को पोस्टमार्टम भेजने को तैयार हुए।