Road Accident in News: वाराणसी में सड़क हादसे में तीन लोगों के माैत की सूचना है। बाइक सवार दंपती अपने बच्चे के साथ कहीं जा रहे थे, तभी डंपर की चपेट में आ गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Varanasi News: रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी पुलिस चौकी के समीप डंपर की चपेट में आने से बुधवार की दोपहर बाइक सवार दंपती व एक वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी।
बताया जाता हैं कि बाइक सवार व डंपर चालक दोनों रामनगर से टेंगरामोड़ की तरफ जा रहे थे। भीटी पुलिस चौकी से थोड़ा सा आगे शुभरतना रेस्टोरेंट के सामने मोड़ पर डंपर को ओवरटेक कर बाइक सवार ने आगे निकलने की कोशिश की। तभी बाइक अनियंत्रित हो गई और तीनों लोग डंपर के नीचे आ गए।