Prayagraj Jaguar Car Accident : जैगुआर कार से लोगों को कुचलने के मामले में दो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। 23 और 13 सेकेंड के इन वीडियो फुटेज में आरोपी चालक कहर बरपाते हुए दिख रहा है।
जैगुआर कार से लोगों को कुचलने के मामले में दो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। 23 और 13 सेकेंड के इन वीडियो फुटेज में आरोपी चालक कहर बरपाते हुए दिख रहा है। 23 सेकेंड के पहले फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी चालक पहले बीच सड़क पर रुक जाता है और धीरे-धीरे कार चलाकर आगे बढ़ने लगता है। इसके बाद रफ्तार बढ़ाते हुए कार को डिवाइडर पर चढ़ाकर सड़क के दूसरी ओर ले जाने का प्रयास करता है।
वहीं 13 सेकेंड के दूसरे फुटेज में दिख रहा है कि सड़क किनारे एक दीये की दुकान है, ठीक उसी के बगल में एक व्यक्ति बाइक के साथ खड़ा हुआ है। तेज रफ्तार जैगुआर कार पहले दीये की दुकान में टक्कर मारती है और इसके बाद बाइक में। हादसे में दुकानदार तो बाल-बाल बच गया लेकिन चालक बाइक के साथ उछलकर कई फीट दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हादसे के बाद कार तेजी से आगे की ओर निकल गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच कर रही है।
