Saturday, October 25, 2025
spot_img
HomePrayagrajRailway News : प्रयागराज छिवकी होकर चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने...

Railway News : प्रयागराज छिवकी होकर चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने जारी की समय सारिणी

दिवाली मनाने के बाद वापसी करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बुधवार को आठ जोड़ी ट्रेनों के संचालन का एलान किया। आठ जोड़ी ट्रेनों में छह जोड़ी ट्रेनें प्रयागराज छिवकी के रास्ते और दो जोड़ी ट्रेनें वाया सूबेदारगंज संचालित होंगी।

दिवाली मनाने के बाद वापसी करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बुधवार को आठ जोड़ी ट्रेनों के संचालन का एलान किया। आठ जोड़ी ट्रेनों में छह जोड़ी ट्रेनें प्रयागराज छिवकी के रास्ते और दो जोड़ी ट्रेनें वाया सूबेदारगंज संचालित होंगी। इन सभी की समय सारिणी रेलवे द्वारा जारी कर दी गई है। रेलवे द्वारा जो ट्रेनें संचालित की जाएंगी उसमें सबेदारगंज के रास्ते कोलकाता-जोधपुर व जयपुर के निकट ढेहर का बालाजी रेलवे स्टेशन से पाटलिपुत्र स्पेशल चलेगी। इसी तरह बंगलूरू-दरभंगा, मुजफ्फरपुर-बंगलूरू, बरौनी-बंगलूरू, पुणे-दानापुर, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-दानापुर, लोकमान्य तिलक-दानापुर का संचालन वाया प्रयागराज छिवकी होगा।

पुणे के लिए आज रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन

दिवाली मनाने के बाद अब वापसी कर रहे लोगों की राह आसान करने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से बृहस्पतिवार 23 अक्तूबर को पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। प्रयागराज छिवकी के रास्ते संचालित इस ट्रेन का संचालन पटना के दानापुर से पुणे तक होगा। दानापुर से गाड़ी संख्या 01474 की रवानगी सुबह 8.30 बजे होगी। दोपहर 2:20-2:25 बजे ट्रेन का प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान होगा। यहां से मानिकपुर, सतना, मैहर आदि जगह रुकते हुए अगले दिन शाम 5.35 बजे ट्रेन पुणे पहुंच जाएगी। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन में स्लीपर, सामान्य और एसी टू श्रेणी के कुल 21 कोच रहेंगे।

 

वापसी करने वाले के लिए पांच जोड़ी अनारक्षित ट्रेनों का एलान

दिवाली मनाने के बाद वापसी करने वाले लोगों की सुविधा के लिए पांच जोड़ी ट्रेनों के संचालन का एलान किया गया है। यह सभी अनारक्षित ट्रेनें है। इनमें बांद्रा टर्मिनल-पटना, उधना-जयनगर, उधना-समस्तीपुर, अंकलेश्वर-समस्तीपुर, साबरमती-मुजफ्फरपुर स्पेशल शामिल है। ट्रेन संख्या 09009/10 बांद्रा टर्मिनस पटना अनारक्षित विशेष ट्रेन 24 से 26 अक्तूबर तक प्रयागराज छिवकी होकर चलेगी। ट्रेन संख्या 09093/94 उधना जयनगर अनारक्षित स्पेशल 25 अक्तूबर तक उधना से एवं 26 अक्तूबर तक जयनगर से चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09001/02 उधना-समस्तीपुर अनारक्षित स्पेशल 25 अक्तूबर तक उधना से एवं 27 अक्तूबर तक समस्तीपुर से चलेगी। ट्रेन संख्या 09157/58 अंकलेश्वर-समस्तीपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 23 और 24 अक्तूबर को अंकलेश्वर से एवं 25 और 26 को समस्तीपुर से संचालित होगी। वहीं 09483/84 साबरमती-मुजफ्फरपुर वाया आगरा, कानपुर-लखनऊ के रास्ते संचालित होगी।

 

 

 

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments