Saturday, December 20, 2025
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj Murder : मीडियाकर्मी एलएन सिंह ने लगाई थी गुहार, जल्दी से...

Prayagraj Murder : मीडियाकर्मी एलएन सिंह ने लगाई थी गुहार, जल्दी से अस्पताल आ जाओ… मैं मर जाऊंगा

मुझ पर किसी ने चाकू से हमला कर दिया है, जल्दी से अस्पताल आ जाओ… मैं मर जाऊंगा, मेरी हालत बहुत गंभीर है। रात 10:30 बजे तक घर न पहुंचने पर पत्नी सरिता ने मीडियाकर्मी पति एलएन सिंह को फोन किया तो उन्होंने यह आखिरी गुहार लगाई थी।

मुझ पर किसी ने चाकू से हमला कर दिया है, जल्दी से अस्पताल आ जाओ… मैं मर जाऊंगा, मेरी हालत बहुत गंभीर है। रात 10:30 बजे तक घर न पहुंचने पर पत्नी सरिता ने मीडियाकर्मी पति एलएन सिंह को फोन किया तो उन्होंने यह आखिरी गुहार लगाई थी। सूचना मिलते ही उनका बेटा राज नारायण दोस्त के संग एसआरएन अस्पताल पहुंचा जहां थोड़ी देर बाद ही एलएन सिंह ने दम तोड़ दिया। यह बताते हुए राज नारायण बिलख पड़ा।

बेटे ने बताया कि पिता के पेट में गंभीर चोटें थीं। पूरा शरीर खून से लथपथ था, आंत तक बाहर आ गई थी, हाथों में पट्टी में बंधी हुई थी। यह देखकर वह सन्न रह गया। पहले तो पता ही नहीं चला कि यह सब कैसे हो गया। 10:30 बजे मम्मी का फोन आया कि बेटा पापा को कुछ हो गया है, उन पर किसी ने हमला किया है।

यह सुनते ही वह फौरन घर पहुंचा तो आगे की कहानी पता चली। मम्मी ने कहा कि पापा को फोन किया तो उन्होंने बताया कि वह अस्पताल जा रहे हैं। उन पर किसी ने चाकू से हमला किया है। इसके बाद मोहल्ले के एक दोस्त के साथ अस्पताल पहुंचा।

Prayagraj Murder: Media person LN Singh had pleaded, come to the hospital quickly... I will die

पत्नी का बुरा हाल

 

मीडियाकर्मी की मौत की खबर मिलते ही पत्नी सरिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बेटे ने बताया कि पापा रोजाना 10 से 11 बजे के बीच घर आ जाते थे लेकिन बृहस्पतिवार को वह समय पर घर नहीं आए। हम सभी खाना खाने के लिए पापा का इंतजार कर रहे थे, तभी मम्मी ने उन्हें फोन कर दिया। घटना की खबर सुनकर मम्मी वैसे ही परेशान थीं लेकिन जब पापा की मौत की खबर मिली है तो घर में कोहराम मच गया।

 

पुणे से बहन के आने के बाद होगा अंतिम संस्कार

 

मीडियाकर्मी एलएन सिंह के शव का शुक्रवार शाम पोस्टमार्टम कराया गया लेकिन पुणे में रहने वाली बड़ी बहन संगीता के प्रयागराज न आ पाने के कारण परिजनों ने शव लेने से इन्कार कर दिया। शनिवार सुबह संगीता के प्रयागराज पहुंचने के बाद शव का अंतिम संस्कार कराया जाएगा। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। सुबह करीब 10 बजे से ही पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों, रिश्तेदारों के साथ ही मीडियाकर्मियों की भीड़ जुटने लगी।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह और एमएलसी सुरेंद्र चौधरी समेत कई अधिवक्ता भी पहुंचे। दिनभर कशमकश के बाद शाम करीब चार बजे पोस्टमार्टम कराया गया। सुरक्षा के मद्देनजर एडीसीपी पुष्कर वर्मा, एसीपी विमल किशोर मिश्रा समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह ने पुलिस आयुक्त से निष्पक्ष जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments