मुझ पर किसी ने चाकू से हमला कर दिया है, जल्दी से अस्पताल आ जाओ… मैं मर जाऊंगा, मेरी हालत बहुत गंभीर है। रात 10:30 बजे तक घर न पहुंचने पर पत्नी सरिता ने मीडियाकर्मी पति एलएन सिंह को फोन किया तो उन्होंने यह आखिरी गुहार लगाई थी।
मुझ पर किसी ने चाकू से हमला कर दिया है, जल्दी से अस्पताल आ जाओ… मैं मर जाऊंगा, मेरी हालत बहुत गंभीर है। रात 10:30 बजे तक घर न पहुंचने पर पत्नी सरिता ने मीडियाकर्मी पति एलएन सिंह को फोन किया तो उन्होंने यह आखिरी गुहार लगाई थी। सूचना मिलते ही उनका बेटा राज नारायण दोस्त के संग एसआरएन अस्पताल पहुंचा जहां थोड़ी देर बाद ही एलएन सिंह ने दम तोड़ दिया। यह बताते हुए राज नारायण बिलख पड़ा।
बेटे ने बताया कि पिता के पेट में गंभीर चोटें थीं। पूरा शरीर खून से लथपथ था, आंत तक बाहर आ गई थी, हाथों में पट्टी में बंधी हुई थी। यह देखकर वह सन्न रह गया। पहले तो पता ही नहीं चला कि यह सब कैसे हो गया। 10:30 बजे मम्मी का फोन आया कि बेटा पापा को कुछ हो गया है, उन पर किसी ने हमला किया है।




