ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम वनडे में लगातार 18वां टॉस हारी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम इस सीरीज को पहले ही गंवा चुकी है और अब उसकी नजरें क्लीन स्वीप से बचने की होगी। भारतीय टीम ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं और कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दिया है। कुलदीप के अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी एकादश का हिस्सा होंगे।
वनडे में लगातार 18वां टॉस हारी टीम
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम वनडे में लगातार 18वां टॉस हारी है। भारत ने आखिरी बार इस प्रारूप में टॉस वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता था और तब से टीम टॉस नहीं जीत सकी है। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के तीनों मैच में टॉस जीता।



