Saturday, January 24, 2026
spot_img
HomePrayagrajसतीश शाह की पत्नी के हाथ में आया माइक, 'साराभाई' की टीम...

सतीश शाह की पत्नी के हाथ में आया माइक, ‘साराभाई’ की टीम ने भी गाना गाकर किया याद; रुला गए प्रेयर मीट के यह पल

Satish Shah Prayer Meet: दिग्गज अभिनेता सतीश शाह की प्रेयर मीट के दौरान एक बार फिर भावुक करने वाला पल देखने को मिला। जहां एक तरफ सोनू निगम ने सतीश की पत्नी के हाथ में माइक थमा दिया, वहीं साराभाई की पूरी टीम ने एक बार फिर गाना गाकर सतीश को श्रद्धांजलि दी।

मुंबई के जुहू स्थित जलाराम हॉल में सोमवार की शाम एक ऐसी प्रार्थना सभा हुई जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं। यह हंसी के बेताज बादशाह, सिनेमा और टेलीविजन के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह को याद करने का पल था। 25 अक्टूबर को किडनी फेलियर के कारण उनका निधन हुआ था और अब फिल्म इंडस्ट्री, दोस्तों और परिवार ने उन्हें सुरों के जरिए विदाई दी।

सुरों के जरिए दी श्रद्धांजलि

 

प्रेयर मीट की शुरुआत मौन रखकर की गई, लेकिन कुछ देर बाद माहौल संगीत से भर उठा। सोनू निगम ने फिल्म गाइड का मशहूर गीत ‘तेरे मेरे सपने अब एक रंग हैं’ गाकर सतीश शाह की याद में हर किसी को भावुक कर दिया। सोनू निगम ने यह गीत सतीश शाह की पत्नी मधु शाह के सामने बैठकर गाया। वीडियो में सोनू के चेहरे पर गहरा सम्मान झलक रहा था। जब उन्होंने माइक मधु की ओर बढ़ाया, तो वो कुछ बोल न सकीं- बस एक शब्द कहकर रह गईं। यह पल देख हॉल में बैठे हर शख्स की आंखों में आंसू थे।

 

पत्नी मधु शाह के लिए जीना चाहते थे सतीश शाह

सतीश शाह हमेशा अपने जीवनसाथी मधु के साथ एक मजबूत रिश्ता साझा करते थे। मधु पिछले कुछ वर्षों से अल्जाइमर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। बताया जाता है कि सतीश ने इसी वजह से अपनी सेहत पर ध्यान दिया और किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था ताकि वे अपनी पत्नी की देखभाल लंबे समय तक कर सकें। मगर किस्मत ने उन्हें यह मौका नहीं दिया।

 

 

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments