Celina Jaitley Career: अभिनेत्री सेलिना जेटली इन दिनों दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी याचिका को लेकर चर्चाओं में हैं। आखिर क्या है पूरा मामला, चलिए जानते हैं।
पिछले 15 साल बॉलीवुड से नदारद हुईं अभिनेत्री सेलिना जेटली इन दिनों चर्चाओं में है। इस बार उनके सुर्खियां बटोरने की वजह कोई फिल्म या प्रोफेशनल लाइफ नहीं बल्कि निजी जिंदगी है। दरअसल साल 2024 से सेलिना जेटली के भाई और रिटायर मेजर विक्रांत कुमार जेटली यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में हिरासत में हैं। इस मामले को लेकर एक्ट्रेस ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था। इससे पहले कि हम पूरा मामला जाने पहले जान लेते हैं कि सेलिना क्यों अभिनय से दूर चली गईं।
कहां गायब हैं सेलिना जेटली?
मिस इंडिया का ताज हासिल करने के बाद सेलिना ने साल 2003 की फिल्म ‘जानशीन’ से बॉलीवुड में एंट्री की। इस मूवी में उनके अपोजिट फरदीन खान थे। फिल्म पर्द पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन इसके गानों को लोगों ने पसंद किया। इसके बाद सेलिना कई फिल्मों में नजर आईं लेकिन अभिनय से लोगों के दिलों पर छाप नहीं छोड़ पाईं। फिर जाकर उन्होंने विदेशी बिजनेसमैन से शादी कर ली और शोबिज की दुनिया से दूर चली गईं।



