मोदी की सुनामी में कांग्रेस और सपा का अता पता भी नहीं चलेगा की किस दिशा में उड़ गए –डॉ राधा मोहन अग्रवाल
प्रयागराज प्रवास के दौरान आए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद राधा मोहन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से केंद्रीय कार्यालय जॉर्ज टाउन में भेंट किया और कहा कि चुनाव के सिर्फ 8 दिन शेष रह गए हैं इन आठ दिनों में हमें एक भी दिन अब घर में बैठना नहीं है और अपने-अपने बूथ की हर गली मोहल्ले के एक-एक घर में जनसंपर्क जन संवाद जनता से बनाए रखना है और अपने बूथ को ही अपना भारत समझे और अपने बूथ को प्रचंड बहुमत के साथ जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दे और आगे कहा कि देश के चारों दिशा में मोदी जी के हुए रोड शो में भारी संख्या में जुटी जनता ने बता दिया है कि देश के अंदर मोदी की सुनामी चल रही है और इस सुनामी में कांग्रेस और सपा का अता पता नहीं भी चलेगा की किस दिशा में उड़ गए उन्होंने कहा कि राम जी से नफरत करने वाले और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से दूरी बनाने वाली कांग्रेस सपा और उनके गठबंधन घटक को देश की जनता सत्ता से कोशो दूर कर देगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, जातिवाद ,परिवारवाद, का कुनबा है जो अपने आप को बचाने के लिए एक हुए हैं और सत्ता प्राप्त करने की मुंगेरीलाल की तरह हसीन सपने देख रहे हैं लेकिन 4 जून को उनके सपने ढह जाएंगे और 400 पार के साथ मोदी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किया और सेल्फी खिंचवाई और चुनाव की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।
इस अवसर जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ,मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, चुनाव संचालन मीडिया प्रमुख आनंद वैश्य सुदर्शन, अनुज परिहार, पार्षद किरन जायसवाल, राजन शुक्ला पार्षद सुनीता चोपड़ा, नीरज केसरवानी,एवं अन्य कार्यकर्ता गण रहे।
Anveshi India Bureau