Wednesday, November 12, 2025
spot_img
HomeEntertainmentकनाडा टूर की ट्रोलिंग के बाद खास जगह पर दिखीं माधुरी दीक्षित,...

कनाडा टूर की ट्रोलिंग के बाद खास जगह पर दिखीं माधुरी दीक्षित, क्यों की खामोशी की बात? यूजर्स ने भी दिए रिएक्शन

Madhuri Dixit Share New Video After Canada tour Trolling: पिछले दिनों माधुरी दीक्षित कनाडा के टोरंटो में हुए शो को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हुईं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने माधुरी के शो को लेकर नाराजगी जाहिर की। इन बातों के बीच माधुरी का एक वीडियो सामने आया है। क्या यह ट्रोलिंग करने वालों का उनका जवाब है।

माधुरी दीक्षित फिल्मों के अलावा विदेशों में होने वाले शो टूर, शो का भी हिस्सा बनती हैं। हाल ही में उन्होंने टोरंटो में हुए एक शाे में डांस परफॉर्मेंस दी। जिसे लेकर कुछ यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते दिखे। कई लोगों ने शो को, माधुरी के डांस को पैसे और समय की बर्बादी कहा। ट्रोलिंग पर शो करवाने वाली कंपनी ने भी अपना पक्ष रखा। लेकिन इन सभी बातों के बीच माधुरी ने चुप्पी साधे रखी। अब उनका एक वीडियो सामने आया है। क्या है, इस वीडियो में खास जानिए?

माधुरी ने की खामोशियों की बात

 

ट्रोलिंग से बिल्कुल बेफ्रिक माधुरी दीक्षित ने एक वीडियो रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया। जिसमें वह लिखती हैं, ‘ये वादियां, ये खामोशी और बस एक पल।’ बताते चलें कि माधुरी वेकेशन को एंज्वॉय कर रही हैं, हरी-भरी हसीन वादियों में स्टाइलिश अंदाज में वक्त गुजार रही हैं। मी टाइम गुजार कर वह काफी खुश हैं। शायद इस बेफ्रिकी वाले वीडियो को शेयर करके वह ट्रोल्स काे करारा जवाब दे रही हैं।

 

यूजर्स ने भी किए कमेंट्स

 

माधुरी दीक्षित की वीडियो पर यूजर्स, उनके फैंस ने भी रिएक्शन दिए हैं। फैंस ने उनकी ब्यूटी, आउटफिट को खूब पसंद किया है। हार्ट इमोजी अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के लिए कमेंट सेक्शन में शेयर किए हैं। फैंस उन्हें इस तरह से क्वालिटी टाइम गुजारते देख काफी खुश हैं।

 

 

 

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments