Friday, January 23, 2026
spot_img
HomePrayagrajशंभूनाथ नर्सिंग इंस्टीट्यूट में आठ दिवसीय कार्यशाला का सातवाँ दिन — “Basic...

शंभूनाथ नर्सिंग इंस्टीट्यूट में आठ दिवसीय कार्यशाला का सातवाँ दिन — “Basic Cardiac Life Support (BCLS)” विषय पर प्रशिक्षण संपन्न

प्रयागराज। शंभूनाथ रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल, झलवा, प्रयागराज में आयोजित आठ दिवसीय मॉड्यूल कार्यशाला के सातवें दिन बी.एस.सी नर्सिंग तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों को “Basic Cardiac Life Support (BCLS)” पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को विद्यांता स्किल इंस्टिट्यूट, गुरुग्राम के प्रशिक्षक डेनी सिबी और सुश्री फियोना कुरियाकोज़ ने प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को हृदयगति रुकने की स्थिति में रोगी की पहचान, सी.पी.आर. (Cardiopulmonary Resuscitation) तकनीक, कृत्रिम श्वसन, छाती दबाव की दर एवं गहराई, एयरवे प्रबंधन और ए.ई.डी. (Automated External Defibrillator) के सही उपयोग की जानकारी दी गई।प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को व्यावहारिक रूप से दिखाया कि कैसे किसी आपात स्थिति में रोगी को जीवनरक्षक सहायता दी जा सकती है और अस्पताल पहुँचने से पहले उसकी स्थिति स्थिर की जा सकती है। विद्यार्थियों ने मैनिकिन (प्रशिक्षण मॉडल) पर Hands-on Practice किया, जिससे उन्हें CPR की सही तकनीक और लयबद्धता का अनुभव प्राप्त हुआ।इस अवसर पर संस्थान के सचिव कौशल कुमार तिवारी ने कहा कि “Basic Life Support प्रशिक्षण नर्सिंग विद्यार्थियों के लिए अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यह उन्हें वास्तविक आपात परिस्थितियों में तुरंत और सही निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करता है, जिससे अनेक जीवन बचाए जा सकते हैं।”एस.आई.ई.टी. के निदेशक डॉ. आर.के. सिंह ने कहा कि “ऐसे प्रशिक्षण विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, तत्परता और नर्सिंग के प्रति मानवीय दृष्टिकोण का विकास करते हैं। प्रत्येक प्रशिक्षु को BCLS तकनीक में दक्ष होना चाहिए ताकि स्वास्थ्य सेवा के हर स्तर पर गुणवत्तापूर्ण आपातकालीन सहायता दी जा सके।”संस्थान की प्राचार्य डॉ. संतोष एस. यू. ने अपने उद्बोधन में कहा कि “हृदय संबंधी आपात स्थिति में समय पर और सटीक BCLS का प्रयोग जीवन और मृत्यु के बीच का अंतर तय कर सकता है। इस प्रकार का प्रशिक्षण विद्यार्थियों को जिम्मेदार और सक्षम नर्सिंग प्रोफेशनल बनने के लिए प्रेरित करता है।”कार्यशाला का संचालन नर्सिंग विभाग की शिक्षिकाओं श्रीमती बेबी जैसवाल और सुश्री रीता पोखरिया द्वारा किया गया। विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया और Cardiac Emergency Management की तकनीकों का व्यावहारिक ज्ञान अर्जित किया।

 

     

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments