Saturday, November 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshVaranasi: देव दीपावली पर आतंकी हमले की साजिश का था इनपुट, NIA...

Varanasi: देव दीपावली पर आतंकी हमले की साजिश का था इनपुट, NIA ने डाला था शहर में डेरा; ड्रोन पर थी पाबंदी

Varanasi Alert: देव दीपावली के दिन अस्सी-भदैनी मार्ग को सुरक्षा के तहत एक्स जोन में रखा गया था। कई वीवीआईपी को सुरक्षा कारणों से वाराणसी जाने से रोका गया था।

Varanasi News: दिल्ली में ब्लास्ट की घटना के बाद एनआईए की जांच में सामने आया कि वाराणसी भी निशाने पर था। देव दीपावली पर आतंकी हमले की साजिश का इनपुट मिलने के बाद से ही केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय थीं। एनआईए की टीम दो दिनों तक वाराणसी में डेरा डाले रही।

Delhi Blast input of terrorist attack plot on Dev Deepawali NIA had set up camp drones were banned

गंगा घाटों पर नो फ्लाई जोन घोषित था। लालकिला ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर प्राप्त इनपुट के बाद से सुरक्षा और भी तगड़ी कर दी गई है। आतंकियों के माड्यूल में वाराणसी के प्रमुख मंदिर और गंगा घाट थे। ब्लाट की घटना ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं।

Delhi Blast input of terrorist attack plot on Dev Deepawali NIA had set up camp drones were banned

आतंकी हमले झेल चुकी काशी में देव दीपावली के दौरान घाटों पर शांति व्यवस्था में खलल पैदा करने के मंसूबे को सुरक्षा एजेंसियों ने पूर्व में भी भांप लिया था। एनआईए, एटीएस और आईबी, एलआईयू समेत अन्य एजेंसियों ने देव दीपावली के दौरान काफी इनपुट जुटाए। यही कारण रहा कि देव दीपावली के बाद एनएसजी ने गंगा में पूर्वाभ्यास भी किया था।

Delhi Blast input of terrorist attack plot on Dev Deepawali NIA had set up camp drones were banned

सुरक्षा एजेंसी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इनपुट पूर्व में मिला था, इसलिए ही एनआईए की एक टीम काशी में पहुंच चुकी थी। नमो घाट से लेकर सामनेघाट पुल तक एनआईए और अन्य एजेंसियों ने सुरक्षा तैयारियों को देखी थी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा भी उस समय तगड़ी की गई थी। गंगा में चलने वाले नाव और अन्य पर्यटकों की सूची भी सुरक्षा एजेंसियों ने पूर्व में ले ली थी।

Delhi Blast input of terrorist attack plot on Dev Deepawali NIA had set up camp drones were banned

घाटों पर टीथर्ड ड्रोन की विशेष तैनाती रही, जो कि 400 मीटर की ऊंचाई से चार किमी के दायरे में 24 घंटे सतर्क रहे। इस विशेष व्यवस्था के तहत बाहरी कोई भी ड्रोन आकाश में उड़ नहीं सका। बिना अनुमति वाले ड्रोन उड़ते ही गंगा में समा गए। हालांकि बिना किसी शोर के शांति से देव दीपावली जैसे आयोजन को निपटाया गया। कहीं कोई खलल नहीं पड़ा।

 

Delhi Blast input of terrorist attack plot on Dev Deepawali NIA had set up camp drones were banned
संकटमोचन, कचहरी, शीतला घाट और कैंट स्टेशन पर हो चुका है ब्लास्ट
काशी में आतंकी हमले पूर्व में हो चुके हैं। सिलसिलेवार बम ब्लास्ट को याद कर आज भी लोग सिहर उठते हैं। उस समय 18 लोग मारे गए थे और 100 से अधिक लोगाें का अंग भंग हो गया था। 7 मार्च 2006 संकटमोचन मंदिर, शीतला घाट, कचहरी और कैंट स्टेशन पर धमाके हुए थे।
Delhi Blast input of terrorist attack plot on Dev Deepawali NIA had set up camp drones were banned
बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि कचहरी की सुरक्षा अभी और पुख्ता करने की जरूरत है। अधिवक्ता विकास सिंह ने बताया कि डोर फ्रेम लगाया गया है लेकिन कचहरी में इतने रास्ते हैं कि उस डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर को कोई मतलब नहीं है।
Delhi Blast input of terrorist attack plot on Dev Deepawali NIA had set up camp drones were banned
रेलवे स्टेशन पर लगेज और पार्सल स्कैनर पर बढ़ी निगरानी
दिल्ली में आतंकी घटना के बाद रेलवे स्टेशनों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जगह-जगह बैग में सामान लेकर बैठे लोगों की तलाशी लेने के साथ ही पूछताछ भी बढ़ा दी गई है। आरपीएफ के जवान लोगों से सामानों की जांच मशीन पर करवाने के बाद ही प्लेटफॉर्म पर जाने की अपील कर रहे हैं। बुधवार को इसी तरह का नजारा कैंट, वाराणसी सिटी और बनारस रेलवे स्टेशन पर दिखा।
Delhi Blast input of terrorist attack plot on Dev Deepawali NIA had set up camp drones were banned
कैंट और बनारस स्टेशन पर यात्रियों के सामान की स्कैनर की सुविधा है। यहां आरपीएफ टीम सामानों को स्कैन करती नजर आई। दूसरी ओर बनारस स्टेशन पर पार्सल स्कैन करने की कोई सुविधा नहीं है, पार्सल का काम देखने वाली कंपनी के लोग सामान का मिलान करने के बाद उसको ट्रेन की पार्सल बोगी में रखवा देते हैं।
Delhi Blast input of terrorist attack plot on Dev Deepawali NIA had set up camp drones were banned
कैंट रेलवे स्टेशन पर पार्सल के लिए छोटे पार्सल को स्कैन करने की सुविधा है लेकिन बहुत बड़े सामानों के स्कैन की कोई सुविधा फिलहाल नहीं है। इसको देखते हुए ही पार्सल घर पर आरपीएफ टीम की निगरानी बढ़ाई गई है।
Delhi Blast input of terrorist attack plot on Dev Deepawali NIA had set up camp drones were banned
कैंट स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप यादव का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जाने वाले रास्ते पर बैग स्कैनर पॉइंट पर दो आरपीएफ जवानों को लगाया गया है। बाहर से अंदर जाने वाले सभी यात्रियों के सामानों की जांच के बाद ही अंदर भेजा जा रहा है। पार्सल घर पर भी पहले की तुलना में मुस्तैदी बढ़ाई गई है।
Delhi Blast input of terrorist attack plot on Dev Deepawali NIA had set up camp drones were banned
गंगा आरती के दाैरान दी दिल्ली ब्लास्ट के मृतकों को श्रद्धांजलि
दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए लोगों को दशाश्वमेध घाट पर गंगोत्री सेवा समिति की मां गंगा आरती के पूर्व श्रद्धांजलि दी गई। समिति के अध्यक्ष किशोरी रमण दुबे के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने मां गंगा में दीपदान कर दो मिनट का मौन रखा और दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने देश में शांति, एकता और सुरक्षा की प्रार्थना की। सभी ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया।
Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments