Saturday, November 15, 2025
spot_img
HomePrayagrajशंभूनाथ नर्सिंग इंस्टिट्यूट में आठ दिवसीय कार्यशाला संपन्न

शंभूनाथ नर्सिंग इंस्टिट्यूट में आठ दिवसीय कार्यशाला संपन्न

प्रयागराज। शंभूनाथ रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल, प्रयागराज में आठ दिवसीय नर्सिंग मॉड्यूल कार्यशाला का सफल समापन हुआ। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं की तकनीकों, आपातकालीन प्रबंधन और व्यावहारिक नर्सिंग कौशल में दक्ष बनाना था। इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को विद्यांता स्किल इंस्टिट्यूट, गुरुग्राम के प्रशिक्षक डेनी सिबी और सुश्री फियोना कुरियाकोज़ ने प्रशिक्षित किया। कार्यशाला का उद्घाटन संस्थान के सचिव कौशल कुमार तिवारी ने किया, जिन्होंने कहा कि नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं बल्कि मानवता की सेवा का सर्वोच्च रूप है; ऐसे प्रशिक्षण विद्यार्थियों में संवेदनशीलता, तत्परता और तकनीकी दक्षता का समन्वय स्थापित करते हैं। एस.आई.ई.टी. के निदेशक डॉ. आर.के. सिंह ने कहा कि व्यावहारिक प्रशिक्षण नर्सिंग शिक्षा की आत्मा है और इस कार्यशाला ने विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, निर्णय लेने की क्षमता और आत्मविश्वास का विकास किया है। संस्थान . के प्राचार्य डॉ. संतोष एस. यू. ने इसे विद्यार्थियों के लिए एक ‘लर्निंग लैब’ बताया, जिसने उन्हें योग्य, आत्मविश्वासी और दयालु नर्स बनने की दिशा में प्रेरित किया। आठ दिनों तक चले इस प्रशिक्षण में बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों ने प्राथमिक उपचार , स्वास्थ्य मूल्यांकन , नवजात शिशु की मूल देखभाल , जन्म के तुरंत बाद की देखभाल, बाल्यावस्था रोग प्रबंधन, बाल जीवन समर्थन , कुशल प्रसव सहायक , सुरक्षित प्रसव अनुप्रयोग , बुनियादी हृदय-जीवन सहायता तथा विस्तृत हृदय-जीवन सहायता जैसे विषयों पर व्यावहारिक अभ्यास किया तथा मानव मॉडल के माध्यम से हाथों से अभ्यास कर वास्तविक परिस्थितियों में कार्य करने का अनुभव प्राप्त किया। कार्यशाला का सफल संचालन नर्सिंग विभाग की शिक्षिकाओं श्रीमती बेबी जैसवाल एवं सुश्री रीता पोखरिया द्वारा किया गया। विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि “इस कार्यशाला ने हमें न केवल आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं की तकनीकों में दक्ष बनाया, बल्कि आत्मविश्वास, टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता भी प्रदान की। प्रशिक्षण के दौरान हमने अपनी नर्सिंग स्किल्स में उल्लेखनीय सुधार किया है, और अब हम इन कौशलों का प्रयोग रोगियों की देखभाल और स्वास्थ्य सेवा के हर क्षेत्र में समर्पण और दक्षता के साथ करेंगे।”समापन सत्र में सचिव, निदेशक एवं प्राचार्य ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह कार्यशाला उनके ज्ञान, कौशल और आत्मविश्वास को सुदृढ़ करेगी तथा उन्हें आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के अनुरूप एक दक्ष, संवेदनशील एवं जिम्मेदार नर्सिंग प्रोफेशनल बनने की दिशा में अग्रसर करेगी।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments