भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर एक भारत आत्मनिर्भर भारत यूनिटी मार्च एकता पदयात्रा शहर उत्तरी विधानसभा के विधायक इंजीनियर हर्षवर्धन बाजपेई की अगुवाई में विशाल रैली के रूप में निकाली गई इस अवसर पर एकता पदयात्रा का शुभारंभ लक्ष्मी टॉकीज कटरा से मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता ने शुभारंभ किया इस अवसर महापौर गणेश केसरवानी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने कहा कि देश की आजादी से लेकर स्वतंत्र भारत की राष्ट्रीय एकता को लेकर सरदार पटेल जी का रक्त का कण कण और जीवन की अंतिम सांस तक मां भारती की सेवा और राष्ट्रीय एकता के प्रति समर्पित रहा है उन्होंने अपनी बुद्धि कौशल से 565 रियासतों को एक कर एक भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण किया।
विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल जी की केवड़िया में विशाल प्रतिमा का निर्माण कर उनका सम्मान बढ़ाया जो देश की एकता का संदेश दे रहा है।
भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि भारत की एकता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 और 35 ए आर्टिकल को धाराशाई कर विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के के लिए तेजी के साथ क़दम बढ़ा रहे हैं
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि एकता पद यात्रा लक्ष्मी टॉकीज चौराहे से होते हुए।
आंनद भवन, तिकोना पार्क, पानी टंकी अल्लापुर,मटियारा रोड, से होते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक संस्थान अलोपी बाग में स्थित सरदार जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम संपन्न हुआ।
पद यात्रा में डीजे बैंड बाजा ,ढोल नगाड़ा, के साथ सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारीगण और स्कूल कॉलेज के अध्यापक और छात्र अपने हाथों सरदार पटेल की तस्वीर और तिरंगा झंडा लेकर कर भारत माता की जयकारा और सरदार पटेल अमर रहे का नारा लगाते हुए एक भारत आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया।
इस अवसर अरूण सिंह, सचिन जायसवाल, राजेश केसरवानी, पार्षद आशीष द्विवेदी, पंकज जायसवाल,सोनू पाठक, भोला तिवारी, मयंक यादव, मुकेश लारा,मंडल अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव,अजय आनंद, भोला सिंह, भरत निषाद, अवनीश तिवारी, अंजलि गोस्वामी कल्पना शर्मा, सारिका शर्मा,शानू भट्ट, मनोज कुशवाहा, आदि हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे।
Anveshi India Bureau



