बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए सरकार की ऐतिहासिक और प्रचंड जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय में ढोल-नगाड़ों, पटाखों और मिठाइयों के साथ जोरदार उत्सव मनाया। कार्यकर्ताओं ने मोदी–योगी–केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीरें लेकर जिंदाबाद के नारे लगाए और एक-दूसरे को बधाई दी।
भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि यह जीत सुशासन और एनडीए सरकार के विकास कार्यों के प्रति जनता के विश्वास की जीत है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और संगठन की मजबूती ने इस ऐतिहासिक परिणाम को संभव बनाया है।
गंगा पार जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने बधाई देते हुए कहा कि बिहार की जनता ने लालू की लालटेन को बुझाकर विकास को चुना है।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता एवं विधायक दीपक पटेल ने कहा कि यह जीत केंद्र की मोदी सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास नीतियों पर जनता की मुहर है।
महापौर गणेश केसरवानी ने कीडगंज स्थित कैंप कार्यालय में कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाते हुए कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर जंगलराज को नकारते हुए राष्ट्रवाद और विकास के पक्ष में मतदान किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में बिहार में एनडीए की यह ऐतिहासिक जीत हुई है और अब बारी पश्चिम बंगाल की है।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि खुशी के इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने नृत्य कर, पटाखे फोड़कर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया।
जश्न मनाने वालों में प्रमुख रूप से डॉ. शैलेश पांडे, वरुण केसरवानी, रवि, राकेश जैन, राजेश केसरवानी, प्रमोद मोदी, शिखा रस्तोगी, वंदना सिंह, चंद्रा अहलूवालिया, संगीता पटेल, विजय श्रीवास्तव, विश्वास श्रीवास्तव, पवन मिश्रा, विवेक मिश्रा, बृजेश त्रिपाठी, राजेश गोंड, अरुण सिंह, रामपलक पटेल, आनंद दुबे, प्रदीप पांडे, सरदार पतिविंदर सिंह, मनोज निषाद, विजय पटेल, अमन केसरवानी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Anveshi India Bureau



