लखनऊ | 15 नवम्बर 2025
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन मुख्यालय, लखनऊ में मिशन निदेशक पुलकित खरे की अध्यक्षता में IndiaSkills Competition 2025 की तैयारियों को लेकर जनपदों के संयुक्त निदेशकों एवं जिला समन्वयकों के साथ एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अवगत कराया गया कि प्रतियोगिता का प्रथम चरण जनपद स्तरीय होगा, जो 15 से 25 नवम्बर के बीच नोडल ITI में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता 20 चयनित कौशलों में कराई जाएगी तथा 18 मंडलों से 5–6 प्रमुख विधाएँ चिन्हित की गई हैं। सुचारु संचालन के लिए प्रत्येक जनपद में संयुक्त निदेशक एवं नोडल प्रिंसिपल की द्विसदस्यीय समिति गठित की गई है।
मिशन निदेशक ने निर्देश दिए कि प्रतियोगिता में 90% उपस्थिति अनुपालन सुनिश्चित किया जाए और सभी पंजीकृत प्रतिभागियों को समय पर सूचना भेजी जाए, ताकि अधिकतम युवा इसमें सम्मिलित हो सकें।
जनपद स्तरीय प्रतियोगिता पूर्ण होने के पश्चात प्रत्येक जनपद से 10 चयनित प्रतिभागियों के नाम मिशन मुख्यालय को भेजे जाएंगे। ये अभ्यर्थी 1 से 10 दिसम्बर के मध्य होने वाली मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
मंडल स्तर पर मूल्यांकन हेतु संयुक्त निदेशक एवं उद्योग विशेषज्ञों की 2–3 सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा। अनुमोदन उपरांत संबंधित विधाओं के लिए सील्ड पैक प्रश्नपत्र मिशन मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।
आगे, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए प्रत्येक विधा से कम से कम पाँच प्रतिभागियों की अवरोही क्रम में सूची भेजना अनिवार्य होगा।
बैठक के अंत में मिशन निदेशक ने निर्देशित किया कि संपूर्ण चयन प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और अवसर-समानता पर आधारित रहे। बैठक में संयुक्त निदेशक मयंक गंगवार सहित मिशन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau



