प्रयागराज के नवनियुक्त जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अनिल कुमार ने शनिवार को बीएसए कार्यालय में कार्यभार संभाल लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने खण्ड शिक्षाधिकारियों और कार्यालय कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।
अनिल कुमार ने कहा कि शिक्षकों और कर्मचारियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण उनकी प्राथमिकता होगी और शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शासन की योजनाओं को प्राथमिकता एवं पारदर्शिता के साथ लागू किया जाएगा।
कार्यालय पहुंचने पर एमडीएम समन्वयक राजीव त्रिपाठी, उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के संरक्षक डॉ. हरिप्रकाश यादव सहित अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया।
गाजीपुर निवासी PES 2012 बैच के अनिल कुमार इससे पूर्व यूपी बोर्ड मुख्यालय, फर्रुखाबाद, औरैया, बेसिक शिक्षा परिषद, कौशांबी तथा राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज में विभिन्न जिम्मेदार पदों पर कार्य कर चुके हैं।
Anveshi India Bureau



