उत्तर प्रदेश सरकार के स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के मंत्री रविन्द्र जायसवाल के प्रयागराज आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामबाग और सर्किट हाउस में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री जायसवाल ने कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और बिहार विधानसभा में एनडीए की प्रचंड जीत के लिए बधाई दी।
“बिहार की आंधी अब पश्चिम बंगाल में सुनामी बनेगी” — रविन्द्र जायसवाल
मंत्री जायसवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद अब बिहार की जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व पर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि—
“बिहार की यह आंधी सुनामी बनकर पश्चिम बंगाल की ओर जाएगी और ममता बनर्जी के कुशासन का अब अंत होगा। इसी कारण ममता बनर्जी भयभीत हैं और सत्ता जाने के डर से विचित्र भाषा का प्रयोग कर रही हैं।”
एसआईआर अभियान को सफल बनाने का आह्वान
मंत्री जायसवाल ने कहा कि एसआईआर (SIR) अभियान लोकतंत्र हित में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है, जिससे सपा, कांग्रेस, वामदलों और तृणमूल कांग्रेस के शासन में बने फर्जी मतदाता चिन्हित होंगे। उन्होंने कहा कि देश के अंदर घुसपैठिए फर्जी मतदाता बनकर असली नागरिकों के अधिकारों का हनन कर रहे हैं।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि—
“सभी एकजुट होकर एसआईआर अभियान को सफल बनाएं ताकि सही मतदाताओं को वोट देने का वास्तविक अधिकार मिल सके।”
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मंत्री जायसवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं की समस्याएँ भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
प्रमोद मोदी, राजेश केसरवानी, रविन्द्र जायसवाल, अजय अग्रहरि, चन्द्रशेखर वैश्य, कमलेश केसरवानी, शत्रुघ्न जायसवाल, घनश्याम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Anveshi India Bureau



