आज अधिवक्ता गिरधारी लाल केशरी ने बार काउंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता समुदाय के सदस्य उपस्थित रहे और उन्होंने श्री केशरी के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।

समर्थकों में प्रमुख रूप से कृष्ण कांत, तनुज द्विवेदी, प्रमोद भारतीय, शिव कुमार कुशवाहा, सुदीप पाल, घनश्याम केशरी, राजेश केसरवानी, संतोष अग्रहरि, सुरेंद्र प्रताप, के.पी. यादव, अमित चेतरा, आनंद सिंह, सोनाली, सरिता और नेहा शामिल रहीं।

सैकड़ों अधिवक्ताओं की उपस्थिति ने नामांकन स्थल को उत्साहपूर्ण और ऊर्जा से भर दिया।
अधिवक्ता गिरधारी लाल केशरी ने कहा कि यदि अधिवक्ता समाज का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त होता है, तो वे अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान, सुविधाओं के विस्तार और एक मजबूत व पारदर्शी व्यवस्था के लिए तत्परता से कार्य करेंगे।
Anveshi India Bureau



