Friday, November 21, 2025
spot_img
HomePrayagrajUP: 'कॉपी-किताब, शीशा और सिंदूर...', जमीन में दफन मिली छात्रा की लाश;...

UP: ‘कॉपी-किताब, शीशा और सिंदूर…’, जमीन में दफन मिली छात्रा की लाश; इंस्टा के दो मैसेज में लिखे मिले ये शब्द

प्रयागराज के थरवई में जमीन में दफन छात्रा की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। शव सैन्यकर्मी की भतीजी का था। वह पांच दिन पहले स्कूल के लिए निकली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर, गर्दन और चेहरे पर पांच बार चाकू से वार करने के निशान मिले हैं।

प्रयागराज के थरवई थाना इलाके के एक गांव में शनिवार को जिस छात्रा का शव जमीन में दफन मिला था, उसकी चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि पांच दिन पहले सिर, गर्दन और चेहरे पर पांच बार चाकू मारा गया था।

वह कैंट थाना क्षेत्र के रहने वाले एक सैन्यकर्मी की भतीजी थी। स्कूल के लिए 10 नवंबर की सुबह घर से निकली थी। खबर सोशल मीडिया पर देखकर शनिवार देर रात कैंट के रहने वाले सैन्यकर्मी से पुलिस ने संपर्क किया। उन्होंने बताया कि उनकी भतीजी कटरा के एक सरकारी कॉलेज में 11वीं कक्षा की छात्रा थी।

दुष्कर्म की आशंका पर भी जांच
पुलिस कयास लगा रही है कि करीबी दोस्त के बुलाने पर छात्रा उसके साथ गई होगी। बाइक या स्कूटी पर वह अपने साथ ले गया होगा। दुष्कर्म की आशंका पर वेजाइनल स्वाब को भी सुरक्षित किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि होगी।

मोबाइल नंबर व छात्रा की इंस्टाग्राम चैटिंग से मिले अहम सुराग
प्रयागराज के थरवई थाना इलाके के एक गांव में छात्रा की हत्या मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। उसके स्कूल बैग में कॉपी-किताब के साथ शीशा और सिंदूर की डिबिया मिली। इंस्टाग्राम चैटिंग में दो मैसेज पड़े थे।

एक में आई लव यू तो दूसरे में जान लिखा था। अब तक की जांच प्यार में छल और हत्या की ओर इशारा कर रही है। आशंका तफ्तीश पूरी होने के बाद स्पष्ट होगी। पुलिस को पता चला है कि छात्रा अपने घर में लगे वाई-फाई से फोन कनेक्ट कर इंस्टाग्राम इस्तेमाल करती थी।

इसमें एक युवक से चैटिंग होती थी। परिजनों ने इंस्टाग्राम की आईडी की डिटेल खंगाली तो वह किसी युवक के नाम पर थी। मोबाइल फोन के डायल नंबर में दो संदिग्ध नंबर मिले। कॉन्टैक्ट लिस्ट देखने पर दोनों ही नंबर अंजान थे। शक है कि यह दोनों नंबर इंस्टाग्राम की आईडी वाले युवक के हैं। इन नंबरों को पुलिस को सौंप दिया गया है।

शाम 4:30 बजे तक छात्रा घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। सैन्यकर्मी फूफा ने कटरा स्थित छात्रा के स्कूल पहुंचकर जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह सुबह स्कूल नहीं पहुंची थी। सहेलियों व रिश्तेदारों से जानकारी ली गई लेकिन छात्रा का कुछ नहीं पता चला।

पुलिस को शक है कि छात्रा हो सकता है कि अपनी मर्जी से घटनास्थल तक पहुंची हो लेकिन उसे मारकर दफना देना किसी अकेले युवक का काम नहीं है। इसके पीछे एक से अधिक युवकों के शामिल होने की आशंका है। सूत्रों के अनुसार पुलिस आरोपी के करीब पहुंच चुकी है।

लापता होने के अगले दिन मिला था बैग
कैंट थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू कर दी थी। अगले दिन पुलिस को थरवई क्षेत्र के कानपुर-वाराणसी हाईवे के पास छात्रा का स्कूल बैग मिला था। पुलिस ने आसपास छानबीन की लेकिन छात्रा का कुछ पता नहीं चला। बाद में करीब एक किलोमीटर की दूरी पर शनिवार दोपहर 12:30 बजे लखरावां गांव में जमीन में गड़ा उसका शव मिला।

तीन साल से फूफा के घर में रहती थी छात्रा
सैन्यकर्मी ने बताया कि उनकी भतीजी मूलरूप से सोरांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी। उसके पिता मुंबई में वाहन चालक हैं। वह तीन बहनों में मझली थी। एक भाई भी है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी बीमार रहती हैं। इसीलिए भतीजी तीन वर्षों से उन्हीं के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी।

स्कूल में जाते वक्त सीसीटीवी में कैद हुई छात्रा
सैन्यकर्मी के बयान के आधार पुलिस ने कैंट थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। सदर स्थित एक कैमरे में छात्रा 10 नवंबर की सुबह करीब 8:45 बजे फुटेज में दिखी। वह ई-रिक्शा से बैठकर कटरा की ओर गई। इसके बाद पुलिस ने ट्रैफिक चौराहा, जहाज चौराहा, कचहरी समेत अन्य जगहों का भी कैमरा खंगाला, लेकिन वह किसी भी फुटेज में कैद नहीं थी।
Courtsyamarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments