Friday, November 21, 2025
spot_img
HomePrayagrajडीएलएड प्रशिक्षण 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर से प्रारंभ

डीएलएड प्रशिक्षण 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर से प्रारंभ

परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश द्वारा डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) प्रशिक्षण-2025 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर 2025 से प्रारंभ की जा रही है। इस संबंध में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्री अनिल भूषण चतुर्वेदी द्वारा विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ: 24 नवंबर 2025 (दोपहर से)

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 15 दिसंबर 2025

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 16 दिसंबर 2025

पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथि: 18 दिसंबर 2025

आवेदन में संशोधन का अवसर नहीं

सचिव ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन आवेदन में भरी गई जानकारी में किसी भी प्रकार का संशोधन बाद में संभव नहीं होगा। अतः सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि आवेदन भरते समय अपनी सभी प्रविष्टियों को मूल अभिलेखों के अनुसार ध्यानपूर्वक जांच लें।

आरक्षण संबंधी निर्देश

उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों के अतिरिक्त अन्य सभी अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में वर्गीकृत किए जाएंगे।

गैर-यूपी अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का आरक्षण देय नहीं होगा।

सीट विवरण

प्रदेश में डीएलएड प्रशिक्षण के लिए कुल 2,39,000 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें—

10,600 सीटें डायट (DIET) संस्थानों में तथा

शेष सीटें निजी क्षेत्र के डीएलएड महाविद्यालयों में हैं।

अल्पसंख्यक संस्थान

राज्य सरकार से संबद्ध अल्पसंख्यक संस्थानों में भी डीएलएड प्रशिक्षण शासनादेश के अनुसार ही संचालित किया जाएगा।

आवेदन से संबंधित सभी दिशा–निर्देश

अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले शासनादेश, पात्रता, शुल्क, आयु सीमा, चयन मानदंड आदि सभी दिशा-निर्देश आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य पढ़ लें:

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments