Priyanka Chopra Varanasi: प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू की तेलुगु फिल्म ‘वाराणसी’ की खास झलक हाल ही में एक खास इवेंट के दौरान दिखाई गई। इसी तैयारी का एक खास वीडियो प्रियंका ने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है।
ग्लोबर स्टार प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी तेलुगु फिल्म ‘वाराणसी’ पर काम कर रही हैं। इस फिल्म के टीजर और टाइटल को हैदराबाद में ग्लोबट्रॉटर इवेंट में लॉन्च किया गया। इस मौके पर प्रियंका ने बहुत सुंदर साड़ी पहनी और तेलुगु में भाषण देकर सभी का दिल जीत लिया। इस इवेंट का एक खास वीडियो प्रियंका ने अपने सोशल हैंडल पर शेयर किया है।
Courtsyamarujala.com



