Friday, November 21, 2025
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj Murder Case : छात्रा का शव जमीन से बाहर निकालते वक्त...

Prayagraj Murder Case : छात्रा का शव जमीन से बाहर निकालते वक्त घटनास्थल पर ही था आरोपी, मोबाइल किया फार्मेट

आरोपी फौजी हर्षवर्धन सिंह उर्फ दीपक कुमार से पूछताछ में सामने आया कि वह छात्रा की हत्या करने के बाद कहीं भागा नहीं, बल्कि अपने घर चला गया। यहीं नहीं, जिस दिन छात्रा का शव मिला था वह घटनास्थल पर ही मौजूद था।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शादी की बात छात्रा को पता चली तो वह उसके परिवार से मिलने की जिद कर विवाह तोड़ने का दबाव बनाने लगी। इसके बाद उसे मिलने के लिए बुलाया तो बहस हुई। उसे शादी करना था, इसलिए अपने साथ बैग में सिंदूर लाई थी। काफी मनाने के बावजूद वह मान नहीं रही थी। इसके बाद उसे बाइक से घटनास्थल पर ले गया। हत्या के बाद उसने फावड़े को एक नाले के पास मिट्टी में दबा दिया था और फिर घर चल गया।
विज्ञापन

 

छुट्टी से पहले ही रच ली थी हत्या की साजिश

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अपने साथ एक चाकू लेकर आया था, उसका प्लान छात्रा को मारने का छुट्टी से पहले ही था। वह दिनभर छात्रा संग बैग में चाकू लेकर घूमता रहा। वारदात के बाद वह घर पहुंचा और रोजाना की तरह रहने लगा। उसने बताया उसे लगा ही नहीं था कि कभी भी छात्रा का शव परिवार को मिलेगा।
यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर मोबाइल किया फॉरमेट

आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस ने उसका मोबाइल बरामद किया। पता चला कि मोबाइल फॉरमेट हो चुका है। इंस्टाग्राम एप भी नहीं है। इसके बाद पुलिस ने इंस्टाग्राम एप डाउनलोड किया तो डाटा रिकवर हो गया। पता चला कि आरोपी के पास छात्रा की भी इंस्टाग्राम आईडी और पासवर्ड भी था। पूछताछ में बताया कि यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर उसने अपना मोबाइल फॉरमेट कर दिया था, ताकि किसी को इसकी भनक न लग सके।

चैटिंग में लिखा था बालसन चौराहे पर मिलो

पुलिस की जांच में छात्रा के इंस्टाग्राम चैटिंग पर एक मैसेज मिला था कि बालसन चौराहे पर मिलो। इसी के आधार पर पुलिस ने बालसन चौराहे पर लगे कैमरों को खंगाला तो आरोपी फुटेज में छात्रा संग कैद था। डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है

 

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments