Friday, November 21, 2025
spot_img
HomeEntertainmentदीपिका पादुकोण को अपने फैसलों पर होता है पछतावा! अब फिल्म चुनते...

दीपिका पादुकोण को अपने फैसलों पर होता है पछतावा! अब फिल्म चुनते वक्त इन बातों का रखती हैं ध्यान

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण ने हाल ही में बताया है कि फिल्मों को किस तरह से चुनती हैं। वह शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ में एक सहायक भूमिका में होंगी।

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में शामिल हैं। अपने 18 साल के करियर में दीपिका पादुकोण ने अब तक कई कामयाब फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से की और वह पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कल्कि 2898 ए.डी.’ में नजर आईं। हालांकि, उनकी कुछ फिल्में ऐसी भी रहीं, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकीं। हाल ही में दीपिका ने एक इंटरव्यू में माना कि कई बार उन्होंने गलत फैसले भी लिए हैं, जिसका उन्हें पछतावा है।

दीपिका के लिए पैसा सबकुछ नहीं

हार्पर्स बाजार इंडिया के साथ बातचीत में दीपिका ने बताया कि वह फिल्म चुनते वक्त किन बातों का ध्यान देती हैं। दीपिका ने बताया ‘सबसे बड़ी चीज प्रमाणिकता है। जो भी चीज सच्ची नहीं लगती, वह मुझे रास नहीं आती। कभी-कभी लोग बहुत सारा पैसा देते हैं और सोचते हैं कि इससे सब कुछ हो जाएगा लेकिन वह काफी नहीं होता। मुझे लोगों या संदेश पर यकीन है और मैं उस पर कायम रहूंगी।’
विज्ञापन

 

फैसलों पर विचार करती हैं दीपिका

दीपिका ने माना कि वह अपने विचार को लेकर इतनी स्पष्ट नहीं थीं। उन्होंने कहा ‘क्या मैं हमेशा से चीजों को लेकर इतनी स्पष्ट थी? शायद नहीं। हालांकि अब मैं उस स्पष्टता तक पहुंच गई हूं। क्या मैं कभी-कभी पीछे मुड़कर सोचती हूं कि मैं क्या सोच रही थी? जी हां मैं सोचती हूं। इससे मैं सीखती हूं। शायद आज से 10 साल बाद, मैं आज के कुछ फैसलों पर सवाल उठाऊंगी जो फैसले अभी मुझे सही लगते हैं।’

रिलीज से पहले फरहान अख्तर के पिता जावेद ने देखी ‘120 बहादुर’, दिया रिएक्शन; एडिटिंग के वक्त नम हुईं आंखें
दीपिका का वर्कफ्रंट

दीपिका की फिलहाल दो फिल्में पाइपलाइन में हैं। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ में वह एक सहायक भूमिका में हैं। इसमें सुहाना खान, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी जैसे कलाकार होंगे। यह फिल्म अप्रैल 2026 में रिलीज होने वाली है।

इसके बाद दीपिका एटली के साथ अल्लू अर्जुन अभिनीत एक फिल्म में काम करेंगी। इस फिल्म को फिल्हाल ‘AA22xA6’ नाम से बुलाया जा रहा है। यह 2027 में रिलीज होगी।

 

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments