आगामी माघ मेला 2026 के सुचारू व सुरक्षित आयोजन हेतु पुलिस प्रशासन ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं। इसी क्रम में आज पुलिस कमिश्नर योगेन्द्र कुमार ने मेला क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर ने विभिन्न सुरक्षा बिंदुओं पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा भीड़ नियंत्रण, मार्ग सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन और संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी को और मजबूत करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल शर्मा, DCP सिटी मनीष कुमार शांडिल्य, ACP झूंसी विमल किशोर मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में की जा रही तैयारियों की जानकारी पुलिस कमिश्नर को प्रदान की।
पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि माघ मेला 2026 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
— पुलिस विभाग, प्रयागराज
Anveshi India Bureau



