प्रयागराज। शंभूनाथ रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल, प्रयागराज में नेशनल एपिलेप्सी डे के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, जिसमें ए.एन.एम., जी.एन.एम. एवं बी.एस.सी. नर्सिंग के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य मिर्गी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर कर वैज्ञानिक और सही जानकारी प्रदान करना था।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शंभूनाथ अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. अशोक कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों सहित सभी प्रतिभागियों को मिर्गी के कारण, लक्षण, प्रकार, प्राथमिक उपचार, एवं इससे जुड़े सामाजिक कलंक को दूर करने की आवश्यकता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि मिर्गी एक उपचार योग्य अवस्था है और समय पर उपचार, नियमित दवा तथा जागरूकता के माध्यम से इसे पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है। कार्यक्रम में न्यूरो सर्जन डॉ. अशोक कुमार के सत्र के बाद एक जानकारी पूर्ण वीडियो सेशन आयोजित किया गया, जिसमें मिर्गी से संबंधित वैज्ञानिक जानकारी, दौरे के प्रकार, फर्स्ट-एड मैनेजमेंट और मिर्गी रोगियों के सुरक्षित देखभाल के तरीकों को सरल भाषा में प्रदर्शित किया गया। इस वीडियो ने उपस्थित लोगों को मिर्गी को समझने में और भी अधिक स्पष्टता प्रदान की। वीडियो सेशन के पश्चात नर्सिंग विद्यार्थियों द्वारा एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें मिर्गी से जुड़े सामाजिक मिथक, अंधविश्वास, प्राथमिक उपचार और मरीज के प्रति सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार को रोचक एवं शिक्षाप्रद तरीके से दर्शाया गया। नुक्कड़ नाटक का मुख्य संदेश था कि “मिर्गी कोई भूत-प्रेत या दैवीय कारणों से जुड़ी बीमारी नहीं है; यह एक चिकित्सा अवस्था है जिसका सही उपचार उपलब्ध है।इस अवसर पर संस्थान के सचिव के. के. तिवारी, संस्थान के प्रबंध निदेशक अभिषेक तिवारी , निदेशक डॉ. आर.के. सिंह , नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संतोष सी.एम., तथा अस्पताल के मुख्य परिचालन अधिकारी राकेश कुमार शुक्ला उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मिर्गी को लेकर समाज में फैली गलत धारणाओं को दूर करना समय की जरूरत है, और ऐसे कार्यक्रम जागरूकता बढ़ाने में अत्यंत सहायक होते हैं।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ, संकाय सदस्य और अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहे। सभी ने मिर्गी के प्रति जागरूक रहने और समाज में सही जानकारी प्रसारित करने का संकल्प लिया।


Anveshi India Bureau



