भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर की समन्वय समिति की बैठक आज चन्द्रशेखर आज़ाद सर्किट हाउस में आयोजित हुई। उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री एवं प्रयागराज के प्रभारी मंत्री माननीय स्वतंत्र देव सिंह का भाजपाइयों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
बैठक में गंगा पार, यमुना पार और महानगर—तीनों इकाइयों की सामूहिक कोर कमेटी के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। माननीय मंत्री ने सरकार एवं संगठन के विभिन्न कार्यक्रमों तथा उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की।

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि मंत्री ने संगठनात्मक कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और कार्यकर्ताओं से जमीन स्तर पर अधिक सक्रियता से कार्य करने का आह्वान किया।
पत्रकारों से वार्ता के दौरान मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की राजनीति गरीबों की सेवा का मिशन है, न कि व्यापार। केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा शासित राज्यों में बिना किसी भेदभाव के—चाहे हिंदू हों या मुसलमान—सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों को मोदी–नीतीश सरकार की नीति, सेवा, समर्पण और सुशासन की जीत बताया।
इसके विपरीत, उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा गाली–गलौज एवं प्रोपेगेंडा को अपना मुख्य एजेंडा बना चुकी हैं। कांग्रेस को उन्होंने “डूबती नाव” बताते हुए कहा कि पार्टी अब केवल परिवारवाद तक सीमित रह गई है।
माघ मेला तैयारी
मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कुंभ की तर्ज पर माघ मेले की तैयारी कर रही है और मेले में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी
बैठक में सांसद प्रवीण पटेल, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, विधायक दीपक पटेल, गुरु प्रसाद मौर्य, सुरेंद्र चौधरी, राजमणि कोल, के.पी. श्रीवास्तव, चेयरमैन अमरनाथ यादव, संजय गुप्ता, निर्मला पासवान, कुंज बिहारी मिश्रा और मनोज निषाद सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक से पूर्व महापौर गणेश केसरवानी, महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, गंगा पार जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान, यमुना पार जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला एवं मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने मंत्री का स्वागत किया।
Anveshi India Bureau



