प्रयागराज। शंभूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, झलवा, प्रयागराज में आज राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकालीन परेड निरीक्षण से हुआ, जिसमें संस्थान की NCC इकाई के कैडेटों ने अनुशासन, परिश्रम और समर्पण का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ. आर के सिंह ने की। उन्होंने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि NCC युवा शक्ति को राष्ट्र सेवा के लिए तैयार करने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने युवाओं में चरित्र निर्माण, नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने पर बल दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित NCC अधिकारी/अतिथि लेफ्टिनेंट वैभव त्रिपाठी, हवलदार मोनू कुमार और हवलदार लवलेश कुमार सेना कर्मचारी ने कैडेटों को प्रोत्साहित किया और बताया कि NCC का लक्ष्य युवाओं में राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध और सामाजिक जिम्मेदारी को विकसित करना है।
कार्यक्रम के दौरान कैडेटों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, देशभक्ति गीत, योग प्रदर्शन और सामाजिक जागरूकता पर आधारित नाटक भी प्रस्तुत किए गए, जिनकी सभी ने सराहना की।

अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।
शंभूनाथ इंस्टीट्यूट परिवार ने NCC दिवस को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी कैडेटों, अधिकारियों और अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।
Anveshi India Bureau



