यूपी के प्रतापढ़ में पूर्व प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। पड़ोसी सपा नेता पर दोनों भाइयों को गोली मारने का आरोप है।
प्रतापगढ़ के कुंडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोतवाली के सरियावा में शनिवार की रात पड़ोसियों ने पूर्व प्रधान के दो बेटों को गोली मार दी। छोटे बेटे की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि बड़े बेटे की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया।
कोतवाली के सरियावा निवासी पूर्व प्रधान गुड्डू का बड़ा बेटा 25 वर्षीय एहतेशाम उर्फ साहिल प्रधानी के चुनाव की तैयारी कर रहा है। शनिवार की रात करीब 9:45 बजे वह अपने छोटे भाई 22 वर्षीय फुरकान के साथ घर के पास खड़ा था।
शाम को बाइक हटाने के विवाद में पड़ोसी सपा समर्थक तनवीर मिल्की व अन्य लोगों से कुछ कहासुनी हुई थी। जिसे लेकर रात में फिर कहासुनी होने लगी। ग्रामीणों के अनुसार सपा से जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुके तनवीर मिल्की अपने घर से असलहा लेकर पहुंचा।
उसने दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायर किए। सिर और गले में गोली लगने के कारण फुरकान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर पहुंचे।
लोगों को आता देख हमलावर असलहा लहराते हुए घर की ओर भाग गए। आनन फानन में दोनों भाइयों को परिजन उपचार के लिए कुंडा सीएचसी ले गए। जांच चिकित्सको ने फुरकान को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल साहिल को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने प्रयागराज भेज दिया।
खबर मिलते ही परिजन और पूर्व प्रधान के समर्थक अस्पताल पहुंचकर हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझने का प्रयास करती रही लेकिन कोई कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था। अस्पताल पहुंचे एएसपी बृजनंदन राय से परिजन आरोपियों का घर बुलडोजर से गिराने और एसपी को बुलाने की मांग करने लगे।
मृतक के परिजन हत्या का आरोप सपा नेता तनवीर और उसके भाई भाजपा कार्यकर्ता के ऊपर लगा रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बृजनंदन राय का कहना है कि हत्यारोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
Courtsyamarujala.com



