Monday, December 1, 2025
spot_img
HomeEntertainment'आखिरी दिनों में वे बहुत कष्ट में थे'; धर्मेंद्र को याद कर...

‘आखिरी दिनों में वे बहुत कष्ट में थे’; धर्मेंद्र को याद कर हेमा मालिनी की छलकीं आखें; इस बात का जताया अफसोस

Hema Malini On Dharmendra Final Days: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन को एक हफ्ता हो गया है। 24 नवंबर 2025 को उनका निधन हुआ था। अभिनेता के निधन के बाद उनकी पत्नी व अभिनेत्री हेमा मालिनी से यूएई के फिल्ममेकर हमाद अल रेयामी ने मुलाकात की। इस दौरान हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के आखिरी दिनों पर बात की।

धर्मेंद्र इस दुनिया में नहीं रहे। सोमवार 24 नवंबर को उन्होंने 89 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया। प्राइवेट तरीके से देओल परिवार ने अभिनेता का अंतिम संस्कार मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर किया। बॉलीवुड के ही-मैन की अंतिम यात्रा में परिवार के अलावा कई फिल्मी हस्तियां भी पहुंचीं। मगर, फैंस अपने चहेते सितारे के अंतिम दर्शन नहीं कर सके। हाल ही में हेमा मालिनी ने जल्दबाजी में हुए धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार पर चुप्पी तोड़ी है और उनके आखिरी दिनों के बारे में बात की है।

 

हेमा मालिनी बोलीं- ‘काश फॉर्महाउस पर मिल पाती’

 

यूएई के फिल्ममेकर हमाद अल रेयामी ने धर्मेंद्र के निधन के बाद हाल ही में हेमा मालिनी से मुलाकात की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर हेमा संग तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा है। उन्होंने इस नोट में लिखा है कि हेमा मालिनी के साथ मुलाकात के बाद उन्होंने एहसास हुआ कि वे कितनी गहरी उदासी में जी रही हैं। हेमा को अपने हमसफर धर्मेंद्र के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाने का अफसोस है। हेमा मालिनी ने अपनी कांपती आवाज में रेयामी के सामने कहा कि काश वे दो महीने पहले की तरह धर्मेंद्र से फॉर्महाउस पर मिल पातीं। साथ ही हेमा मालिनी ने कहा कि आखिरी दिनों में धर्मेंद्र सेहत की वजह से बेहद कष्ट में थे।

 

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments