प्रयागराज। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को खानम आर्ट गैलरी में एड्स एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. सारा मुख्तार और गैलरी की निदेशक डॉ. ज़ाहेदा खानम ने उपस्थित कलाकारों और विद्यार्थियों को एड्स की रोकथाम, जागरूकता और स्वस्थ जीवनशैली से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं।

इस अवसर पर पोस्टर एवं पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने एड्स जागरूकता पर आधारित संदेशपूर्ण चित्र प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों ने अपने कलात्मक कार्यों के माध्यम से समाज में एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने और सावधानी बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया।
Anveshi India Bureau



