लखनऊ, 01 दिसंबर 2025। उत्तर प्रदेश में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सभी निर्वाचन जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित की। बैठक में आयोग ने गणना प्रपत्रों के संग्रह और डिजिटाइजेशन कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब तक 11.95 करोड़ से अधिक, अर्थात लगभग 77 प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा किया जा चुका है। उन्होंने जानकारी दी कि 18,582 बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) ने अपने-अपने क्षेत्रों में शत-प्रतिशत गणना प्रपत्रों का संकलन और डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा कर लिया है।
श्री रिणवा ने कहा कि यह प्रगति बीएलओ और संबंधित कार्मिकों की मेहनत और कार्यनिष्ठा का परिणाम है। उन्होंने शेष मतदाताओं से अपील की कि वे अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करें और जल्द से जल्द अपने गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराएं, ताकि पुनरीक्षण कार्य समय पर पूर्ण किया जा सके।
Anveshi India Bureau



