Friday, December 5, 2025
spot_img
HomePrayagrajयूपी में फौजी का कत्ल: 'नहीं दे रहा था पास...', आरोपियों का...

यूपी में फौजी का कत्ल: ‘नहीं दे रहा था पास…’, आरोपियों का बड़ा खुलासा; सेना के जवान की हत्या की पूरी कहानी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में फौजी की हत्या का मामला सामने आया है। फौजी दोस्त को कोहड़ार बाजार छोड़कर एक साथी के साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में स्कॉर्पियो सवार आरोपियों से विवाद हो गया। आरोपियों ने फौजी के सिर में रॉड मारी। घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

प्रयागराज के करछना में चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के बाद दोस्त को छोड़कर एक अन्य साथी के साथ घर लौट रहे फौजी विवेक सिंह (30) की सिर पर रॉड से हमला कर हत्या कर दी गई। धरवारा गांव के पास वाहन ओवरटेक करने को लेकर स्कॉर्पियो सवारों ने विवाद के बाद हमला कर उन्हें अधमरा कर दिया। लखनऊ के आर्मी अस्पताल में सोमवार भोर में उनकी मौत हो गई।

करछना थाना पुलिस ने पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करते हुए घटना के चार घंटे बाद राजकमल पांडेय (एएसआई), राजीव कुमार ठाकुर (फौजी), स्कॉर्पियो मालिक दिनेश कुमार यादव, राजू अग्रहरि और भाई लाल यादव को गिरफ्तार कर लिया।

 
Army soldier killed in Prayagraj five including a policeman arrested

 

करछना थाना क्षेत्र के धरवारा गांव निवासी विवेक पुत्र उमाकांत सिंह सेना में जवान थे और उनकी तैनाती दिल्ली में थी। शनिवार को वह चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी पर घर आए थे। शादी की रात वह अपने दोस्त विनय जैन को गांव के ही करण सिंह के साथ कार से कोहड़ार बाजार छोड़ने गए।
Army soldier killed in Prayagraj five including a policeman arrested

 

लौटते वक्त धरवारा मोड़ के पास बरात से लौट रहे स्कॉर्पियो सवार युवकों से ओवरटेक करने को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। तभी पीछे से उनके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया। इससे विवेक गिरकर बेहोश हो गए।
Army soldier killed in Prayagraj five including a policeman arrested
परिजन उन्हें पहले करछना सीएचसी और वहां से रेफर होने पर लखनऊ के आर्मी अस्पताल ले गए जहां सोमवार भोर में करीब तीन बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी पर परिवार में कोहराम मच गया।
Army soldier killed in Prayagraj five including a policeman arrested
गाड़ी नंबर से की गई आरोपियों की पहचान, पूछताछ में बोले- नहीं दे रहा था पास

वाहन ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद के बाद स्कॉर्पियो सवार एएसआई (असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) समेत पांच लोगों द्वारा रॉड से किए गए हमले में फौजी की मौत की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग करने लगे। फौजी विवेक की मौत की जानकारी पर डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव व एसीपी करछना अरुण त्रिपाठी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात कर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
Army soldier killed in Prayagraj five including a policeman arrested
डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव के निर्देश पर गठित एसओजी और करछना पुलिस की टीम ने फौजी की मौत के चार घंटे के भीतर ही गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सभी शादी समारोह में शामिल होकर स्कॉर्पियो से घर लौट रहे थे।
Army soldier killed in Prayagraj five including a policeman arrested
कहा कि धरवारा गांव के पास उनकी कार के आगे एक टाटा पंच कार गलत तरीके से चलाई जा रही थी। हॉर्न मारने के बावजूद ओवरटेक के लिए पास नहीं दिया गया। इसी विवाद को लेकर कार को आगे रुकवा लिया और मामला इतना बढ़ा कि हाथापाई शुरू हो गई। इसी बीच धक्का देने पर कार चालक सड़क पर गिरकर कर जख्मी हुआ तो सभी मौके से फरार हो गए। हालांकि फौजी के पिता ने रॉड से वार कर हत्या करने का आरोप लगाया है।
Army soldier killed in Prayagraj five including a policeman arrested

 

 

 

मिर्जापुर पुलिस लाइन स्थित रेडियो शाखा में तैनात है एएसआई
पुलिस जांच में सामने आया कि नैनी चाका निवासी आरोपी राजकमल पांडेय मिर्जापुर पुलिस लाइन स्थित रेडियो शाखा में एएसआई के पद पर तैनात है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद प्रयागराज पुलिस ने मिर्जापुर पुलिस से संपर्क साधकर घटना की जानकारी दी है। वहीं राजीव कुमार ठाकुर फौजी है और उसकी तैनाती इंदौर में है जबकि सुनील कुमार ठाकुर अधिवक्ता और राजू अग्रहरि व भाई लाल यादव निजी कार्य करते हैं।
Army soldier killed in Prayagraj five including a policeman arrested
दो भाइयों में छोटे थे विवेक
परिजनों का कहना है कि लखनऊ के आर्मी अस्पताल में बेटे विवेक का पोस्टमार्टम किया जाएगा। उसके बाद देर रात तक शव गांव पहुंचेगा। विवेक दो भाइयों में छोटे थे। परिवार में पत्नी प्रतिभा और तीन वर्षीय पुत्र वेदांत हैं जो रो-रोकर बेहाल हो गए हैं। पिता उमाकांत सिंह सेना से सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हैं।
Courtsyamarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments