घोषित पदों में 106 पद एसीएफ/आरएफओ और 814 पद सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) के हैं। परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। आयोग के अनुसार विज्ञापन के सापेक्ष 6,26,387 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2025, सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) और क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित कर दिए। कुल 920 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित इस परीक्षा में 11,727 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सफल घोषित किया गया है।
घोषित पदों में 106 पद एसीएफ/आरएफओ और 814 पद सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) के हैं। परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। आयोग के अनुसार विज्ञापन के सापेक्ष 6,26,387 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था।
परीक्षा के प्रथम सत्र में 2,67,340 और द्वितीय सत्र में 2,65,270 अभ्यर्थी शामिल हुए। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्तूबर को हुई थी। आयोग के सचिव अशोक कुमार ने बताया कि मुख्य परीक्षा की तिथि, कार्यक्रम तथा मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन से संबंधित दिशा-निर्देश जल्द ही नोटिस के माध्यम से जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक और कटऑफ अंक आदि की जानकारी अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
Courtsyamarujala.com



