सैदपुर करेहदा में आयोजित प्राचीन बरखंडी मेले का भव्य आयोजन श्री बरखंडी महादेव मंदिर मेला समिति द्वारा किया गया। मेले में रविवार को महापौर गणेश केसरवानी ने पहुँचकर मेले का निरीक्षण किया और बरखंडी महादेव के दर्शन किए।

मेला समिति के अध्यक्ष कमलेश कुमार पप्पू ने महापौर का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि प्राचीन बरखंडी मेला क्षेत्र की सामूहिक एकता और सनातन संस्कृति का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भारत के तीज-त्योहार और मेले सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं और यह हमारी सांस्कृतिक विरासत हैं, जिन्हें संरक्षित और प्रोत्साहित करना आवश्यक है।
कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य कमलेश मिश्रा, राजेश केसरवानी, सरदारी पाल, अशोक पाल, बजरंग सिंह, कमलेश पाल, ज्ञान बाबू केसरवानी, चंद्रमा तिवारी, गुड्डू पाल सहित कई स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau



