Friday, December 5, 2025
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj News : घर में आग लगने से गृहस्वामी की दम घुटने...

Prayagraj News : घर में आग लगने से गृहस्वामी की दम घुटने से मौत, पत्नी व बेटी भी झुलसीं, चार गाड़ियां जलकर राख

Prayagraj Fire News : कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर इलाके में आग लगने से गृहस्वामी की झुलसकर और दम घुटने से मौत हो गई। आग की लपटों से घिरी पत्नी और सात साल की बच्ची को बचाने के लिए 38 वर्षीय ऋत्विक कमरे में घुस गए। दोनों को तो बचा लिया लेकिन खुद लपटों में घिर गए और उनकी मौत हो गई। आग से घर में रखी चार गाड़ियां भी जलकर राख हो गईं।

कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजापुर स्थित गंगानगर की गली नंबर 12 में शॉट सर्किट के कारण बुधवार तड़के दो मंजिला मकान में आग लग गई। इसमें झुलसकर अजय आनंद उर्फ रितिक (37) की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पत्नी वंदना (32) व पुत्री श्रेया (7) व चार माह का भतीजा अयान गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं, परिवार के अन्य बाहर निकलकर और पड़ोसी की छत पर कूदकर अपनी जान बचाई।

नगर निगम के सफाईकर्मी रह चुके स्वर्गीय पन्नालाल का राजापुर में गंगानगर की गली नंबर 12 में दो मंजिला मकान है। इसमें शकुंतला देवी और उनके चार बेटे विजय, आनंद, अजय आनंद उर्फ रितिक व अनूप अपने-अपने परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार को परिवार को शादी समारोह से लौटने के बाद अपने-अपने कमरों में सो रहा था। सुबह करीब 4:30 बजे अचानक मकान के भूतल कमरे में लगे बिजली मीटर के पास एमसीवी में आग लग गई। थोड़ी देर में ही पूरा मकान धू-धू कर जलने लगा। गली से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ी, तो उन्होंने शोर मचाया।

आसपास के लोग अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। मकान के कमरों के अंदर तक धुआं फैल जाने से चार भाइयों का 15 सदस्यी परिवार फंस गया। पड़ोसियों ने भूतल में किचन की खिड़की तोड़ कर छत के रास्ते किसी तरह सभी लोगों को बाहर निकला गया। इस दौरान दम घुटने से झुलसे घायल अजय उनकी पत्नी वंदना और बेटी श्रेया और छोटे भाई अनूप के चार माह के बेटे अयान को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। जबकि वंदना और श्रेया की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, अयान की हालत स्थिर है।

Homeowner dies of suffocation due to house fire, wife and daughter also suffered burns, four vehicles burnt

पड़ोसियों ने आग बुझाने का किया प्रयास

आग की लपटे इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में घर की दूसरी मंजिज तक आग पहुंच गई। जिसे देख पड़ोसियों ने अपने-अपने घरों से बाल्टी से पानी फेंककर आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं, सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन छोटी गली होने के कारण वह समय से घर तक नहीं पहुंच सकी। इसके बाद मिनी टेंडर को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया था। अजय के चचेरे भाई संजय ने बताया कि आग में दो स्कूटी, दो बाइक, बेड, फ्रिज, टीवी, वॉशिंग मशीन, कपड़े समेत अन्य सामान जल गया, लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है।

Homeowner dies of suffocation due to house fire, wife and daughter also suffered burns, four vehicles burnt

पहली मंजिल पर सो रहा था परिवार

हादसे के बाद मृतक अजय के बड़े भाई विजय आनंद ने बताया कि मंगलवार रात करीब 12 बजे परिवार शादी समारोह से लौटा था। इसके बाद सभी अपने-अपने कमरे में सो गए। छोटा भाई अजय ड्राइवरी का काम करता था। वह अपने परिवार के साथ पहली मंजिल पर सो रहा था। शोर सुनकर उठा तो चारों तरफ धुआं फैला था। आग की लपटों के अलावा कुछ नहीं दिख रहा था। इसी वजह से दम घुटने और आग में झुलसने से उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

Homeowner dies of suffocation due to house fire, wife and daughter also suffered burns, four vehicles burnt

स्कूटी चार्जिंग से हादसा होने की आशंका

घटना में दो स्कूटी भी जलकर राख हो गई है, आशंका है कि स्कूटी के चार्जिंग में लगे होने के वक्त एमसीवी बोर्ड से शॉर्ट सर्किट हुआ है। काफी पुरानी वायरिंग होने की वजह से आग पूरे मकान में फैल गई। वहीं, मुख्य अग्निशमन अधिकारी चंद्रमोहन शर्मा ने बताया कि सूचना पर दो दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट से आग लगी है। पता चला है कि स्कूटी में चार्जिंग लगे होने की भी बात सामने आ रही है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं है, जांच की जा रही है।

 

 

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments