Friday, December 5, 2025
spot_img
HomeEntertainmentAVM Saravanan: सरवनन के अंतिम दर्शन को पहुंचे रजनीकांत, हाथ जोड़कर रोते...

AVM Saravanan: सरवनन के अंतिम दर्शन को पहुंचे रजनीकांत, हाथ जोड़कर रोते दिखे सूर्या; सीएम ने दी श्रद्धांजलि

AVM Saravanan Final Tributes: तमिल सिनेमा के जाने-माने निर्माता एवीएम सरवनन का आज 89 साल की आयु में चेन्नई में निधन हो गया, जिसके बाद राजनेताओं और मशहूर हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

गुरुवार, 4 दिसंबर 2025 को तमिल सिनेमा के प्रसिद्ध निर्माता और निर्देशक एवीएम सरवनन का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे काफी समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। उनके अंतिम संस्कार के दौरान रजनीकांत से लेकर सूर्या ने उन्हें अंतिम विदाई दी। इस दौरान सूर्या बेहद भावुक होकर रोते नजर आए।

AVM Saravanan Dies At 89 Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin Rajinikanth Sivakumar Suriya Pay Final Tributes

 

एवीएम सरवनन का निधन
एवीएम सरवनन के निधन से पूरे तमिल फिल्म उद्योग में शोक की लहर दौड़ गई। आज उनका पार्थिव शरीर चेन्नई के एवीएम स्टूडियो में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। सुपरस्टार रजनीकांत, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, सूर्या, विशाल, शिवकुमार, के.आर. विजया, विक्रम प्रभु और वैको सहित कई बड़े सितारों और नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

AVM Saravanan Dies At 89 Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin Rajinikanth Sivakumar Suriya Pay Final Tributes
रो पड़े सूर्या
अभिनेता शिवकुमार और उनके बेटे सूर्या भी एवीएम सरवनन के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान सूर्या एवीएम सरवनन का पार्थिव शरीर देखकर बेहद भावुक हो गए और रो पड़े।

एम.के. स्टालिन ने किया पोस्ट
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने एक्स पर एवीएम सरवनन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘एवीएम सरवनन के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ। एवीएम स्टूडियो ने तमिल सिनेमा को दिशा दी और सरवनन ने अपने पिता एवीएम चेट्टियार की विरासत को बखूबी आगे बढ़ाया। द्रविड़ आंदोलन से जुड़ी कई ऐतिहासिक फिल्में जैसे ‘पराशक्ति’ और ‘ओरु इरावु’ इसी स्टूडियो से बनीं। सरवनन हमारे परिवार के भी बहुत करीब थे।’

एवीएम सरवनन का करियर
एवीएम सरवनन ने 60 साल से ज्यादा लंबे करियर में कई सुपरहिट फिल्में बनाईं। इनमें ‘नानुम ओरु पेन’, ‘संसारम अधू मिनसारम’, ‘मिनसारा कनावु’, ‘शिवाजी: द बॉस’, ‘वेट्टाइकरण’ और ‘अयान’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं। एवीएम सरवनन के बेटे एम.एस. गुहान भी फिल्म निर्माता हैं। गुहान की दो बेटियां हैं- अरुणा गुहान और अपर्णा गुहान।
Courtsyamarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments