बिहार विधानसभा चुनाव की जीत के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी का प्रथम प्रयागराज आगमन पर कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर पुलिस लाइन हेलीपैड से लेकर सर्किट हाउस तक जोर-शोर से स्वागत किया और उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव की बधाई दी ।

इस अवसर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस के सभागार में जनप्रतिनिधियों और जिला गंगा पार, यमुना पार और प्रयागराज महानगर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ एस आई आर अभियान को लेकर बैठक की है और उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि
हमें सौ प्रतिशत एस आई आर अभियान को सफल बनाना है इसके लिए सभी कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत झोंक दे क्योंकि सही मतदाता सूची ही भविष्य के हर सही और निष्पक्ष चुनाव की मजबूत नींव है उन्होंने आगे कहा कि फर्जी वोट के कारण हम लोग विधायक, सांसद,पार्षद के पिछले चुनाव में
ऐसे कई विधानसभा क्षेत्र और संसदीय क्षेत्र और नगर निगम और नगर निकाय के क्षेत्र में हम कुछ वोटो से सफल नहीं हो पाए हैं ऐसे चुनावी क्षेत्र में हम एस आई आर अभियान को सौ प्रतिशत सफल बनाएंगे तो निश्चित रूप से हम सफल होंगे और और जिन चुनावीं क्षेत्रों में हम सभी चुनाव जीत रहे हैं वंहा पर और वोटों से हम चुनाव जीतेंगे इसलिए सब काम छोड़कर हमें एस आई आर अभियान को सफल बनाना है उन्होंने कहा कि कैराना, आजमगढ़ जैसे उत्तर प्रदेश के विधान सभा क्षेत्र में 100 प्रतिशत एस आई आर अभियान हों चुका है जबकि अपने महानगर के पश्चिम विधानसभा में 66 प्रतिशत, उत्तरी विधानसभा में 71 प्रतिशत और दक्षिणी विधानसभा में 62 प्रतिशत ही एस आई आर अभियान हुआ है इसे हमें 100 प्रतिशत सफल करना है और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने
एस आई आर अभियान को सफल बनाने के लिए अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं इसलिए सभी कार्यकर्ता एस आई आर अभियान में जुटे रहे
और आगे कहा कि एस आई आर अभियान के बाद हमें स्नातक एमएलसी चुनाव की तैयारी करना है
बैठक की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बिहार विधानसभा चुनाव की जीत बधाई दी और महापौर गणेश केसरवानी और महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बड़ी माला पहनाकर कर स्वागत किया
संचालन महामंत्री कुंज बिहारी मिश्रा ने किया
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि बैठक के उपरांत उन्होंने अपने बूथ के पदाधिकारियों संयोजकों एवं कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की। इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उपस्थित पत्रकारों से कहा कि 2026 में प्रयागराज में लगने वाला माघ मेला दिव्य एवं भव्य माघ मेला होगा जिसकी केंद्र एवं प्रदेश सरकार की डबल इंजन की सरकार ने पूरी तैयारी की है और माघ मेला को सफल बनाने के लिए सरकार ने अपना खजाना खोल रखा है
और आगे उन्होंने एस आई आर अभियान को लेकर कहा कि गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण पर शोर मचाने वाले दलों के ‘मन में चोर’ है। बिहार ने साबित कर दिया है कि उनका पक्ष कमजोर है। और दशकों तक ‘फर्जी वोटिंग’ के जरिए सत्ता की मलाई खाने वाले दल, फर्जी वोट कटने से अब जमीन पर आ गए हैं।
और कहा कि एस आई आर अभियान का मुद्दा, जिसने बिहार में कांग्रेस, राजद, सपा समेत पूरे विपक्ष को आईना दिखा दिया और इस पर भी ये सभी दल सबक लेने को तैयार नहीं दिखते मानो राहु-केतु इनके कपार पर निरंतर मंडरा रहे हैं।
और यह लोकतंत्र के लिए अच्छा है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डाक्टर वी के सिंह,महापौर गणेश केसरवानी, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी,जिला अध्यक्ष गंगा पार निर्मला पासवान, यमुना पार जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला, वरूण केसरवानी, राजेश केसरवानी,उमेश तिवारी, राघवेंद्र सिंह ,सुभाष वैश्य,डॉ शैलेश पांडे, प्रमोद मोदी,विश्वास श्रीवास्तव, पवन मिश्रा, आदि गंगा पार जमुना पार एवं प्रयागराज महानगर के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau



