Friday, December 5, 2025
spot_img
HomePrayagrajUP : डिप्टी सीएम केशव बोले- पंचायत चुनाव में भी खिलेगा कमल,...

UP : डिप्टी सीएम केशव बोले- पंचायत चुनाव में भी खिलेगा कमल, एसआईआर का विरोध करने वालों से रहें दूर

Prayagraj News : प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार चुनाव के बाद अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। इसी लिए वह एसआईआर को लेकर जनता के बीच भ्रम और भय की स्थिति पैदा करना चाहते हैं। केशव ने कहा कि पंचायत चुनाव में भी भाजपा की जीत होगी।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एसआईआर मतदाता सूची के शुद्धीकरण का कार्यक्रम है। जिसमें नए लोगों का नाम जोड़ने, मृतकों के नाम हटाने और घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट से काटने का कार्यक्रम है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सांसद राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। इसका जनता पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है। बीएलओ की मौत के बारे में कहा कि आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है। जनता जागरूक है। एसआईआर कराकर अपने अधिकार और कर्तव्यों का पालन करें और देश के लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने में अपना सहयोग दें। डिप्टी सीएम बृहस्पतिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से अनौपचारिक बाचतीच कर रहे थे।

केशव ने कहा कि सपा पंचायत चुनाव चाहे अकेले लड़े या मिलकर लड़े। चुनाव में कमल ही खिलेगा। बिहार में हार के बाद सपा मुखिया अखिलेश का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। वह सत्ता में आने का ख्वाब देख रहे थे लेकिन बिहार चुनाव के बाद उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। उनको अब पता चल गया है कि 2047 भाजपा सत्ता में रहने वाली है। डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष अफवाह फैलाकर जनता में भय पैदा कर रहा है। आरक्षण और संविधान कभी भी कोई खत्म नहीं कर सकता। कहा कि भाजपा सरकार में माघ मेले का बजट बढ़ाया गया है। माघ मेले को मिनी कुंभ की तैयार किया जा रहा है।

 

 

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments