मीरापुर। 6 दिसंबर शौर्य दिवस के अवसर पर जय शिव सेना उत्तर प्रदेश द्वारा हनुमान मंदिर, बरगद घाट में विजय ज्योति कलश पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रांतीय अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने विजय शंखनाद कर ज्योति कलश प्रज्वलित करने के साथ की।
इस अवसर पर उन्होंने श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान बलिदान देने वाले कारसेवकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्हीं के त्याग और संघर्ष के कारण आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर का भव्य निर्माण संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि जय शिव सेना का संघर्ष केवल राम जन्मभूमि तक सीमित नहीं रहा, बल्कि संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वयं को आंदोलन के लिए समर्पित किया।

अभिषेक ठाकुर ने कहा कि आंदोलन भले ही पूरा हो गया हो, किंतु संगठन का संघर्ष श्री कृष्ण जन्मभूमि, काशी विश्वनाथ तथा अखंड भारत के संकल्प की पूर्ति तक जारी रहेगा।
उन्होंने केंद्र एवं प्रदेश सरकार से यह मांग भी की कि कारसेवकों की स्मृति को संरक्षित करने हेतु अयोध्या में संग्रहालय बनाया जाए तथा नई शिक्षा नीति में श्री राम जन्मभूमि आंदोलन का इतिहास शामिल किया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ इस संघर्ष से परिचित हो सकें।

कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महामंत्री राजेश केसरवानी ने किया। इस दौरान उन्होंने भी कहा कि श्री कृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ मंदिर के संकल्प की पूर्ति तक संघर्ष जारी रहेगा।
पूरे कार्यक्रम के दौरान “जय श्री राम” और “जय शिव” के जयघोष से वातावरण गूंजता रहा। डॉ. हरीश चंद्र मालवीय, मोनू सेठ, रजत सोनकर, रोशनी अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में जय शिव सेना के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau



