Shatrughan Sinha On Paparazzi: पिछले कुछ वक्त से पैपराजी कल्चर को लेकर बॉलीवुड और सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ी है। बीते दिनों जया बच्चन ने पैपराजी की कड़े शब्दों में आलोचना की थी। अब शत्रुघ्न सिन्हा ने जया बच्चन के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा…
बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस जया बच्चन का पैपराजी के साथ रिश्ता काफी सख्त रहता है। वो अक्सर पैपराजी पर अपनी नाराजगी जताती रहती हैं। बीते दिनों एक कार्यक्रम में जया बच्चन ने पैपराजी कल्चर की काफी कड़े शब्दों में आलोचना की थी। साथ ही उन्होंने पैपराजी के रवैये और पहनावों पर भी सवाल उठाया था। इसके बाद पैपराजी को लेकर एक बहस छिड़ गई। अब अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने जया बच्चन के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उन्होंने पैपराजी को लेकर अपना विचार भी साझा किया।
आप लोग बहुत अच्छे हैं
हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा से जब जया बच्चन के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो अभिनेता ने कहा कि आप लोग पैंट भी अच्छी पहनते हैं और शर्ट भी अच्छी पहनते हैं। आप लोग बहुत अच्छे हैं। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद अभिनेत्री पूनम ढिल्लों शत्रुघ्न सिन्हा की इस बात पर हंसने लगीं। हालांकि, पूनम ने भी अभिनेता की बात से सहमति जताई।
जया बच्चन ने पैपराजी के पहनावे और शिक्षा पर उठाया था सवाल
बीते दिनों एक इवेंट में बोलते हुए जया बच्चन ने पैपराजी को लेकर कड़ी आलोचना की थी। जया बच्चन ने पैपराजी के पहनावे और उनके व्यवहार का हवाला देते हुए उनके रूप-रंग और व्यवहार की आलोचना की थी। अभिनेत्री ने कहा था कि बाहर ये जो लोग टाइट, गंदे कपड़े पहने हुए और हाथ में मोबाइल फोन लिए हुए हैं। उन्हें लगता है कि सिर्फ मोबाइल होने की वजह से वे आपकी तस्वीर ले सकते हैं और जो चाहें कह सकते हैं। पैपराजी के तौर पर काम करने वाले लोगों की शिक्षा पर भी सवाल उठाते हुए अभिनेत्री ने कहा था कि ये लोग किस तरह के हैं? कहां से आते हैं, किस तरह की शिक्षा है, क्या पृष्ठभूमि है? ये हैं कौन लोग?
Courtsyamarujala.com



