प्रयागराज। आग़ाज़ फ़ाउंडेशन की एक विशेष बैठक शनिवार को पूनम अपार्टमेंट स्थित संस्था के संरक्षक डॉ. वी. के. मिश्रा के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में सामाजिक सेवा से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माघ मेला के दौरान मकर संक्रांति से बसंत पंचमी तक निरंतर अन्न सेवा, चाय सेवा एवं कंबल वितरण किया जाएगा।
संस्था की सचिव सुदीपा मित्रा ने प्रस्ताव रखा कि ऐसे निःशक्त परिवार, जो अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने में असमर्थ हों, उनके साथ संस्था खड़ी होकर पूरे सम्मान एवं विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार की प्रक्रिया का निर्वहन करेगी। इस प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित किया गया।
माघ मेला में बढ़ती सेवा गतिविधियों को देखते हुए संस्था में नए सदस्यों को जोड़ने तथा वॉलंटियरशिप प्रोग्राम शुरू करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिसे उपाध्यक्ष डॉ. रमा मॉन्ट्रोज़ द्वारा निर्देशित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता डॉ. वी. के. मिश्रा ने की। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार बनर्जी सहित सीमा विश्वास, कावेरी मुस्तफ़ी, आनंदिता, नूपुर दास, सुचित्रा राहा, मनीष शर्मा, अर्चना चौधरी, दोलोन चक्रवर्ती एवं शुभोजीत उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुदीपा मित्रा ने किया।
Anveshi India Bureau



