सैनिक पी.जी. कॉलेज, मई, देवकली, हनुमानगंज, प्रयागराज में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के निर्देशन में 15 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का पाँचवाँ दिन निरीक्षण, अनुशासन एवं आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के साथ संपन्न हुआ।

इस अवसर पर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), उत्तर प्रदेश द्वारा कैडेट्स को आपदा प्रबंधन एवं जीवन रक्षा से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रोजेक्टर के माध्यम से प्राकृतिक एवं मानवजनित आपदाओं की जानकारी प्रदान की गई तथा आपात स्थिति में त्वरित निर्णय और सुरक्षित बचाव के उपाय बताए गए।
शिविर निरीक्षण के दौरान एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के डिप्टी ग्रुप कमांडर कर्नल बी.पी. द्विवेदी उपस्थित रहे। उन्होंने क्वार्टर गार्ड की सलामी ग्रहण की और कैडेट्स के अनुशासन व प्रशिक्षण की सराहना की। इस दौरान प्रशिक्षण अधिकारी राजेश्वरी प्रसाद भी मौजूद रहे।
कैम्प कमांडेंट कर्नल राहुल दुबे एवं डिप्टी कैम्प कमांडेंट मेजर संतोष जायसवाल द्वारा निरीक्षण अधिकारी का स्वागत किया गया। इसके पश्चात कैम्प एसएम सूबेदार राजेंद्र कुमार के साथ शिविर क्षेत्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
सायंकालीन सत्र में कैडेट्स को टेंट पिचिंग का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। रोल कॉल के दौरान शिविर की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई तथा कैडेट्स से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना गया। अंत में “भारत माता की जय” के जयकारों के साथ शिविर के पाँचवें दिन की गतिविधियों का समापन हुआ।
Anveshi India Bureau



