किताबों, ज्ञान और साहित्य के उत्सव प्रयागराज पुस्तक मेला–2025 का शुभारंभ 18 दिसंबर को सायं 5 बजे किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति सिद्धार्थ नंदन होंगे। यह मेला 18 से 28 दिसंबर तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन, कटरा (लक्ष्मी टॉकीज के सामने), प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा।

आयोजकों के अनुसार इस वर्ष मेले की थीम “विजन 2047 : विकसित भारत – विकसित प्रदेश” रखी गई है। मेला पाठकों, विद्यार्थियों, लेखकों और साहित्य प्रेमियों के लिए एक समृद्ध मंच प्रदान करेगा। मेले में देशभर के प्रतिष्ठित प्रकाशक एवं पुस्तक विक्रेता भाग ले रहे हैं।
मेले में बाल साहित्य, शैक्षणिक पुस्तकें, प्रतियोगी परीक्षाओं की सामग्री, इतिहास, संस्कृति, दर्शन, समसामयिक विषयों सहित सामान्य पाठकों के लिए उपयोगी पुस्तकों का व्यापक संग्रह उपलब्ध रहेगा।
प्रमुख प्रकाशकों में लोकभारती प्रकाशन, राजकमल प्रकाशन, राजपाल एंड संस, वाणी प्रकाशन, भारतीय ज्ञानपीठ, सस्ता साहित्य मंडल, सेतु प्रकाशन, हिन्द युग्म, दिव्यांश पब्लिकेशन्स, उपकार प्रकाशन, रामकृष्ण मठ (उद्बोधन), योगदा सत्संग ध्यान केंद्र सहित अनेक राष्ट्रीय व स्थानीय प्रकाशन संस्थान भाग ले रहे हैं।
पुस्तक मेले का आयोजन फोर्सवन बुक्स एवं बुकवाला द्वारा किया जा रहा है। आयोजक मंडल ने प्रयागराज एवं आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और पुस्तक प्रेमियों से मेले में सहभागिता कर ज्ञान और साहित्य के इस उत्सव को सफल बनाने की अपील की है।
Anveshi India Bureau



