सैनिक पी.जी. कॉलेज, मऊ देवकली, हनुमानगंज, प्रयागराज में 15वीं बटालियन एनसीसी, प्रयागराज के नेतृत्व में आयोजित 12 दिवसीय विशेष वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आठवां दिवस अनुशासन, प्रशिक्षण और सेवा भावना के संदेश के साथ सम्पन्न हुआ।
शिविर के दौरान राज्य आपदा मोचन बल, उत्तर प्रदेश (एसडीआरएफ) के प्लाटून कमांडर रजनीकांत तिवारी एवं उनकी प्रशिक्षित टीम द्वारा कैडेट्स को आपदा प्रबंधन के अंतर्गत प्राथमिक चिकित्सा एवं जीवन रक्षक सहायता का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। आपात परिस्थितियों में त्वरित सहायता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कैडेट्स को उपचार की कार्यप्रणाली, आवश्यक उपकरणों के उपयोग तथा जीवन रक्षा की विभिन्न तकनीकों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक अभ्यास कर आत्मविश्वास एवं दक्षता का परिचय दिया।
दिवस के द्वितीय सत्र में आयोजित ड्रिल प्रतियोगिता अनुशासन, एकरूपता एवं सामूहिक समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण रही। कैडेट्स के अनुकरणीय प्रदर्शन के आधार पर श्रेष्ठ कैडेट्स को बेस्ट कैडेट सूची में स्थान प्रदान किया गया। यह प्रतियोगिता कैंप एस.एम. सूबेदार राजेंद्र कुमार एवं ट्रेनिंग जे.सी.ओ. सूबेदार सुरेश कुमार के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।

कैंप कमांडेंट कर्नल राहुल दुबे एवं डिप्टी कैंप कमांडेंट मेजर संतोष जायसवाल ने प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित रहकर गतिविधियों का निरीक्षण किया तथा कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया। शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए कैंप कमांडेंट द्वारा एएनओ एवं पीआई स्टाफ को कैडेट्स के स्वास्थ्य एवं सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही कैंप मेस कमांडर सी.एच.एम. ओम प्रकाश को गर्म पानी एवं निर्धारित मेन्यू के अनुरूप गर्म पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।
उल्लेखनीय है कि सैनिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन संतोष यादव ‘आर्मी’ द्वारा शिविर के सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सफल संचालन हेतु निरंतर सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
विशेष वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आठवां दिवस कैडेट्स के व्यक्तित्व निर्माण, नेतृत्व क्षमता तथा आपदा के समय राष्ट्र एवं समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने वाला सिद्ध हुआ।
Anveshi India Bureau



