डॉ मुरली मनोहर जोशी शुभचिंतक समिति के द्वारा वात्सल्य सभागार सिविल लाइन में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ मुरली मनोहर जोशी का 91वां जन्मदिन समारोह मनाया गया इस अवसर
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौर ने कार्यकर्ताओं के साथ
डॉ मुरली मनोहर जोशी जी के सचित्र पर मिठाई खिलाते हुए उन्हें 91वीं जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि और कहा डॉ मुरली मनोहर जोशी ने अपना जीवन एक सफल राजनेता एवं शिक्षक के रूप में राष्ट्र को समर्पित किया
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी जी के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी को एक नई ऊंचाई दी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उन्होंने कार्यकर्ताओं को गढ़ने ने का काम किया और जब वे देश के केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री बने
तो उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा दिलाया और नैनी ब्रिज का निर्माण किया, इसके अलावा खेलगांव की नींव रखी और प्रयागराज को साइंस सिटी घोषित करते हुए ट्रिपल आईटी
कॉलेज का निर्माण कराया वास्तव में डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी विकास के एक महा ग्रंथ के रूप में उभरे जिसे प्रयागराज भूल नहीं सकता ।

इस अवसर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ कैलाश उत्तम ,डा एलएस ओझा , भाजपा महामंत्री देवेश सिंह,भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने कहा कि डॉ मुरली मनोहर जोशी का प्रयागराज के विकास में अतुलनीय योगदान रहा है ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल भट्ट एवं संयोजिका श्रीमती सोनी भट्ट ने संचालन करते हुए कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और डॉ जोशी जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना की ।
इस अवसर पर पार्षद आशीष द्विवेदी, सुभाष वैश्य,सोनी भट्ट शिवेंद्र मिश्रा, रमन घोष, ज्ञानेंद्र गुप्ता ,विजय श्रीवास्तव ,शुभांकर सिंह, सर्वेश ठाकुर, चंद्रा अहलूवालिया, कल्पना शर्मा, विजय श्रीवास्तव, एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता गण रहे।
Anveshi India Bureau



