उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को अपने कैम्प कार्यालय 7, कालिदास मार्ग पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी की सादगी, ईमानदारी और राष्ट्रसेवा के आदर्श हम सभी को सदैव कर्तव्यपथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देते रहेंगे।
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की स्मृतियों को नमन करते हुए कहा कि शास्त्री जी ने स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाई और स्वतंत्र भारत को यशस्वी व सशक्त नेतृत्व प्रदान किया। वे सादगी की प्रतिमूर्ति थे और उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा को समर्पित रहा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शास्त्री जी द्वारा दिया गया नारा ‘जय जवान–जय किसान’ आज भी देश की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का मूल मंत्र है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत का संकल्प, शास्त्री जी की दूरदर्शी सोच का ही आधुनिक स्वरूप है।
Anveshi India Bureau



