माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर-5 में काली सड़क मार्ग पर स्थित एक शिविर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का काम शुरू किया।
माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर-5 में काली सड़क मार्ग पर स्थित एक शिविर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का काम शुरू किया। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है, हालांकि शिविर को नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
माघ मेला के सेक्टर 5 में काली मार्ग पर स्थित श्री राम नाम एवं मानस प्रचार संघ का शिविर है। इस शिविर के संचालक भरत शंकर शुक्ला है। उनके शिविर में तकरीबन 12 टेंट बनाए गए हैं। इनमें से आगे के हिस्से में बने दो टेंट में शाम को तकरीबन 5:45 बजे बिजली के साथ सर्किट से आग लग गई। उस वक्त शिविर में भरत शंकर शुक्ला की संतोष शुक्ला (58) मौजूद थीं। जबकि परिवार के अन्य सदस्य बाहर बैठकर आग ताप रहे थे।
इसी दौरान सभी टेंट में घुसे और किसी तरीके से बुजुर्ग महिला को बाहर निकाला गया। सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और 10 से 15 मिनट के अंदर आग की लपटों पर काबू पाया जा सका। हादसे में एक से सवा लाख रुपये कैश के साथ ही लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया था। हादसे में भरत शंकर शुक्ला मामूली रूप से झुलस गए थे।
Courtsyamarujala.com



