पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को विपक्षी दलों और बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर जमकर प्रहार किया।
पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को विपक्षी दलों और बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कांग्रेस और सपा पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि ये दल जनाधार खो चुके हैं और अब डिफॉल्टर ढपोरशंख बनकर केवल डींगबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस को मोहल्ले की पार्टी बताते हुए कहा कि कांग्रेस की जमीन बंजर है लेकिन उसके हाथ में बेवफाई का खंजर है। जो भी उसके साथ जाएगा, वह दुर्घटना का शिकार हो जाएगा।
सर्किट हाउस में शुक्रवार की सुबह संवाददाताओं से हुई बातचीत में मुख्तार अब्बास ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के सुशासन ने भारत को समावेशी सशक्तीकरण का ग्लोबल ब्रांड बना दिया है। वहीं दूसरी ओर, विपक्षी दल कुंठा और कटुता के कबाड़खाने में कैद हो गए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी कुनबा सांविधानिक संस्थाओं की सामंती लिंचिंग कर रहा है। इस वजह से जनता चुनाव दर चुनाव इनकी धुलाई-धुनाई कर रही है। मुख्तार ने वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनावी चौपाल पर जनता बंटाधारी ब्रिगेड की खटिया खड़ी और बिस्तर गोल कर देगी।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर पूछे गए सवाल के जवाब में नकवी ने कहा कि जिहादियों की फसादी सनक उस मुल्क की बर्बादी की इबारत लिख रही है। वहां अल्पसंख्यकों के साथ हो रही अराजकता मानवीय मूल्यों के कत्लेआम की पराकाष्ठा है।
मानवता को बचाने के लिए इन जल्लादी-जिहादी जानवरों के तंत्र का जमींदोज होना जरूरी है। प्रेसवार्ता का संचालन भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने किया। इस अवसर पर विभूति नारायण सिंह, डॉ. शाहीन, रमेश पासी, शत्रुघ्न जायसवाल, पतविंदर सिंह, मो. जुबैर आदि मौजूद रहे।
Courtsyamarujala.com



