AR Rahman Controversy: ऑस्कर विजेता एआर रहमान इन दिनों सुर्खियों में हैं। इसकी वजह है एक इंटरव्यू में बॉलीवुड को लेकर की गईं उनकी टिप्पणी, जिनमें उन्होंने इंडस्ट्री में सांप्रदायिकता बढ़ने की बात कही। इसके लेकर काफी विवाद बढ़ गया है। इस बीच सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने उनका बचाव किया है।
ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान इन दिनों सुर्खियों में हैं। वजह उनका कोई नया गाना नहीं, बल्कि बीते दिनों एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री को लेकर की गई टिप्पणी है। उन्होंने विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को बांटने वाली फिल्म बताया। इसके अलावा इंडस्ट्री में सांप्रदायिकता बढ़ने जैसी बातें भी कहीं। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे वे सांप्रदायिक भावना को फिल्मी और संगीत की दुनिया पर हावी होता हुआ महसूस कर रहे हैं। इसका असर उन्हें अपने काम पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक यूजर ने दावा किया कि रहमान ने उनके सामने ‘मां तुझे सलाम’ गाना गाने से इनकार किया था। इस पर सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने रहमान का बचाव किया है।
रहमान ने ‘मां तुझे सलाम’ गाने से कर दिया था इनकार
एआर रहमान ने बीते दिनों बीबीसी एशियन को दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर जो बयान दिए, उस पर जमकर विवाद छिड़ गया है। तमाम लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग उनके सपोर्ट में भी सामने आए हैं। सिंगर चिन्मयी श्रीपदा और अभिनेत्री मीरा चोपड़ा ने एआर रहमान का बचाव करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। दरअसल, हाल ही में एक जर्नलिस्ट ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि वे रहमान के इन बयान से काफी आहत हैं। उन्होंने आगे लिखा है, ‘मुझे एक टीवी इंटरव्यू याद आ रहा है, जो मैंने उनके साथ किया था। मैं उनसे बार-बार उनका शानदार गाना ‘मां तुझे सलाम’ गुनगुनाने का आग्रह कर रही थी। उन्होंने साफ मना कर दिया। मैं दुखी था, क्योंकि कलाकार आमतौर पर इतने जिद्दी नहीं होते, खासकर अपने सबसे बड़े हिट गानों को लेकर’।
चिन्मयी ने किया रहमान का बचाव
इस पर सिंगर चिन्मई ने जवाब देते हुए एआर रहमान का बचाव किया है। उन्होंने लिखा है, ‘ए आर रहमान और हम सबने 23 नवंबर 2025 को पुणे में आर के लक्ष्मण मेमोरियल अवॉर्ड कॉन्सर्ट में भीड़ के साथ वंदे मातरम गाया, जो हमारे साथ गा रही थी। वह लगभग हर कॉन्सर्ट में ‘मां तुझे सलाम’ गाते हैं। जिन लोगों ने भी कॉन्सर्ट अटेंड किए हैं, वे यह जानते हैं। हो सकता है कि उन्हें लगा हो कि उनकी आवाज उस दिन अच्छी नहीं थी या जब आपने उनका इंटरव्यू लिया, तो उनका गाने का मन नहीं था। और, यह ठीक है।
मीरा चोपड़ा ने बोले- ‘शर्मनाक है’
चिन्मयी के अलावा एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने भी एआर रहमान का बचाव किया है। उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के नाम का भी जिक्र किया है। मीरा ने लिखा है, ‘सिर्फ दो भारतीयों ने सच में भारत को ग्लोबल स्टेज पर इस तरह पहुंचाया है कि पूरी दुनिया उन्हें पहचानती है। उन्होंने इस पोस्ट में प्रियंका चोपड़ा और एआर रहमान को टैग किया है। आगे लिखा है, ‘जिस बात का उनका मतलब ही नहीं था, उसके लिए उन्हें ट्रोल करना न सिर्फ गलत है, बल्कि शर्मनाक भी है। इस दिग्गज का सम्मान करें। उन्होंने ही सबसे आइकॉनिक ‘वंदे मातरम’ कंपोज किया है।
Courtsyamarujala.com



